Saturday 3rd June 2023
Durbar Marg, Kathmandu

APJ ABDUL KALAM BIOGRAPHY IN HINDI ! डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम बायोग्राफी इन हिंदी ! APJ ABDUL KALAM QUOTES , APJ ABDUL KALAM BOOK ! APJ ABDUL KALAM INSPIRATIONAL QUOTES ! APJ ABDUL KALAM MOTIVATIONAL QUOTES ! APJ ABDUL KALAM LIFE ! PRESIDENT ! SCIENTIST ! APJ ABDUL KALAM HEIGHT ! APJ ABDUL KALAM AGE

APJ ABDUL KALAM BIOGRAPHY IN HINDI ! डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम बायोग्राफी इन हिंदी – अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम शहर में हुआ था उनका पूरा नाम अबुल पाकिर जैनुलआब्दीन अब्दुल कलाम था वह मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते थे उनके पिता एक नाभिक थे जो नाव चलाने का काम किया करते थे उनकी माताजी गृहणी का काम करते थे परिवार की आर्थिक हालत ठीक ना होने की वजह से उन्हें छोटी उम्र से ही काम करना पड़ा अपने पिता की आर्थिक मदद के लिए उन्होंने समाचार पत्र का वितरण करना प्रारंभ किया डॉ एपीजे अब्दुल कलाम एक लोकप्रिय भारतीय वैज्ञानिक थे जिन्होंने भारत के मिसाइल सिस्टम तथा परमाणु हथियार बनाने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया

APJ ABDUL KALAM BIOGRAPHY IN HINDI
APJ ABDUL KALAM BIOGRAPHY IN HINDI
जीवन परिचय अब्दुल कलाम जीवन परिचय
पूरा नामडॉक्टर अवुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम
जन्म15 अक्टूबर, 1931
जन्म स्थानधनुषकोडी गांव, रामेश्वरम, तमिलनाडु
माता-पिताअसिंमा , जैनुलाब्दीन
म्रत्यु27 जुलाई 2015
राष्ट्रपति बने2002-07
शौककिताबें पढना, लिखना, वीणा वादन
APJ ABDUL KALAM BIOGRAPHY IN HINDI

अब्दुल कलाम की क़िताब – Abdul Kalam books

Abdul Kalam साहब की ये कुछ किताब , जिनकी रचना उन्होंने की थी:

  • इन्सपारिंग थोट
  • माय जर्नी
  • एडवांटेज इंडिया
  • यू आर बोर्न टू ब्लॉसम
  • दी लुमीनस स्पार्क
  • रेइगनिटेड
  • इंडिया 2020 – ए विशन फॉर दी न्यू मिलेनियम
  • विंग्स ऑफ़ फायर – ऑटोबायोग्राफी
  • इग्नाइटेड माइंड
  • ए मेनिफेस्टो फॉर चेंज
  • मिशन इंडिया
APJ ABDUL KALAM BIOGRAPHY IN HINDI
APJ ABDUL KALAM BIOGRAPHY IN HINDI

Abdul Kalam अब्दुल कलाम : पुरस्कार

– 1981 –  ABDUL KALAM को पद्म भूषण से सम्मानित किया.
– 1990 –  ABDUL KALAM पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.
– 1997 – ABDUL KALAM भारत रत्न , सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 
– 1998 – ABDUL KALAM वीर सावरकर पुरस्कार
– 2000 – ABDUL KALAM रामानुजन पुरस्कार प्रदान किया.
– 2007 – ABDUL KALAM किंग चार्ल्स द्वितीय मेडल से सम्मानित किया गया.
– 2008 – ABDUL KALAM सिंगापुर में डॉक्टर ऑफ इंजीनियरिंग की उपाधि प्रदान की ! 

– 2009 – ABDUL KALAM अमेरिका के हूवर मेडल से सम्मानित किया गया

– 2010 –  ABDUL KALAM वाटरलू विश्वविद्यालय ने डॉक्टर ऑफ इंजीनियरिंग के साथ सम्मानित किया.

– 2011 –  ABDUL KALAM (IEEE) के मानद सदस्य बने.
– 2013 – ABDUL KALAM राष्ट्रीय अंतरिक्ष सोसाइटी द्वारा वॉन ब्रौन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
– 2014 – ABDUL KALAM एडिनबर्ग विश्वविद्यालय, ब्रिटेन द्वारा डॉक्टर ऑफ साइंस उपाधि ! डॉ. कलाम लगभग 40 विश्वविद्यालयों के मानद डॉक्टरेट के प्राप्तकर्ता थे
– 2015 – संयुक्त राष्ट्र ने उनके जन्मदिन को “विश्व छात्र दिवस” ​​के रूप में मान्यता दी ! 

15 अक्टूबर, 2015 को डॉ. Abdul Kalam  के जन्म की 84वीं वर्षगांठ पर, PM नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में डीआरडीओ भवन में डॉ. कलाम की याद में डाक टिकट जारी किया.

A.P.J. Abdul Kalam जी मिले मुख्य अवार्ड व् सम्मान –

 सालअवार्ड 
1981 पद्म भूषण 
1990 पद्म विभूषण
1997सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न
1997इंदिरा गाँधी अवार्ड
2011IEEE होनोअरी मेम्बरशिप
APJ ABDUL KALAM BIOGRAPHY IN HINDI

उनका संपर्क किसी भी राजनीतिक दल से नहीं था फिर भी वह भारत के 11 में राष्ट्रपति बने डॉक्टर अब्दुल कलाम 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति के पद पर विराजमान रहे उन्होंने राष्ट्रपति बनने के बाद देश की जनता का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया कलाम जी ने लगभग 40 साल से ज्यादा का समय वैज्ञानिक प्रशिक्षण में गुजारा ! कलाम साहब बहुत ही गरीब मुसलमान परिवार से ताल्लुक रखते थे इनके पिता का नाम जैनुलाब्दीन था जो मछुआरों को किराए पर नाव देकर घर का गुजारा चलाते थे बचपन के दिनों में कलाम साहब को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा वह घर घर अखबार बांटते थे कलाम साहब कहते हैं उन्होंने अनुशासन ईमानदारी और उदार स्वभाव अपने पिता से सीखा कलाम साहब के 3 बड़े भाई और एक बड़ी बहन थी जिनसे उनका बहुत ही करीबी रिश्ता रहा

APJ ABDUL KALAM BIOGRAPHY IN HINDI
APJ ABDUL KALAM BIOGRAPHY IN HINDI

ABDUL KALAM ने प्रारंभिक शिक्षा रामेश्वरम के एलिमेंट्री स्कूल से हासिल की जबकि कलाम साहब ने सेंट जोसेफ कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री ली उन्होंने 1954 से 1957 के बीच मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की ! कहते हैं कि उन्हें बचपन में फाइटर प्लेन बनने का सपना था अगर ईश्वर को कुछ और मंजूर था समय के साथ कलाम साहब का सपना बदल गया और वह देश के लोकप्रिय और प्रतिष्ठित वैज्ञानिक के रूप में गिने गए

Abdul Kalam : जीवनी

– ( Eternal Quest: Life and Times of Dr. Kalam ) (लेखक: एस चंद्र)
– (President A.P.J. Abdul Kalam) (लेखक: आरके प्रूथी)
–  (My Days With Mahatma Abdul Kalam) (लेखक: फ्रेट ए.के. जॉर्ज)
–  ( A.P.J.Abdul Kalam: The Visionary of India) (लेखक: के. भूषण और जी कैट्याल)
–  (A Little Dream) (Documentary film) (पी. धनपाल द्वारा)
– ( The Kalam Effect: My Years with the President) (लेखक: पी.एम. नायर)


कलाम साहब ने डीडीडी में तकनीक क्षेत्र में वरिष्ठ वैज्ञानिक के रूप में 1958 में काम मिला यहां रहते हुए उन्होंने कई खोजें की उन्होंने फोटो टाइप होवरक्राफ्ट के लिए भी वैज्ञानिक टीम का प्रतिनिधित्व किया अपने शुरुआती दिनों में कलाम साहब भारतीय थल सेना के लिए एक स्मॉल हेलीकॉप्टर डिजाइन किए थे तथा 1962 में कलाम साहब ने रक्षा अनुसंधान छोड़कर भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान के लिए कार्य करने में लग गए 1962 से 1982 के बीच उन्होंने काफी अनुसंधान किए 1969 में कलाम साहब ने इसरो में भारत के पहले एसएलवी 3 रोहिणी प्रोजेक्ट का कार्यभार संभाला ! 1965 में कलाम साहब को डीआरडीओ में एक स्वतंत्र रूप से काम करने का अवसर दिया गया वह डीआरडीओ के काम से संतुष्ट नहीं थे जिसकी वजह से उन्हें 1969 में इसरो भेज दिया गया ! मगर डीआरडीओ द्वारा प्रबंधित एक भारतीय रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर उन्हें इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम का प्रतिनिधित्व किया जिसमें भारत को महत्वपूर्ण सफलता मिली

APJ ABDUL KALAM BIOGRAPHY IN HINDI ! डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम बायोग्राफी इन हिंदी

APJ ABDUL KALAM BIOGRAPHY IN HINDI ! डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम बायोग्राफी इन हिंदी

कलाम साहब के नेतृत्व में ही रोहिणी ने सफलतापूर्वक पृथ्वी के निकट स्थापित किया गया 1981 में भारत सरकार ने कलाम साहब को पद्म भूषण से सम्मानित किया कलाम साहब कहते हैं कि उनकी सफलता का ज्यादा समय उनकी माता जी को जाता है उन्होंने अच्छे बुरे समझने की शिक्षा अपनी माताजी से ही पाई थी वह कहते हैं कि जब मैं छोटा था तो मेरी मां ने ही मेरे लिए एक छोटा सा लैंप खरीदा था जिसे मैं रात में 11:00 बजे तक की पढ़ाई कर पाता था अगर मेरी मां मेरा इतना साथ नहीं दी होती तो मैं इतना बड़ा आदमी नहीं बन पाता

APJ ABDUL KALAM BIOGRAPHY IN HINDI
APJ ABDUL KALAM BIOGRAPHY IN HINDI

कलाम साहब को 1982 में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन का डायरेक्टर बना दिया गया इनके नेतृत्व में ही इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम को चालू किया गया विभिन्न प्रशिक्षण जैसे की अग्नि पृथ्वी आकाश के प्रशिक्षण में कलाम साहब की काफी अहम भूमिका थीआप सबको 1992 में रक्षा मंत्री के विज्ञान सलाहकार नियुक्त किया गया कलाम साहब की उपलब्धि को देखते हुए तथा उनके कर्तव्य निष्ठ था तथा देश प्रेम को देखते हुए उन्हें 1997 में देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया ! सन 2002 में कलाम साहब को तक के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेई ने राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया जिसे विभिन्न पार्टियों ने समर्थन दिया तथा 18 जुलाई 2002 को कलाम साहब को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई वैसे तो कलाम साहब कभी राजनीति से जुड़े नहीं फिर भी वह भारत के राष्ट्रपति के पद पर पहुंचे इनका श्रेय वह भारत के सम्मानित नागरिक को देते हैं जीवन में कई दुख होने के बावजूद वह राष्ट्र उनका राष्ट्रपति बनना काफी प्रेरित करता है आज बहुत से नौजवान भाई एवं बहन अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानते हैं !

APJ ABDUL KALAM BIOGRAPHY IN HINDI ! डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम बायोग्राफी इन हिंदी

APJ ABDUL KALAM BIOGRAPHY IN HINDI ! डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम बायोग्राफी इन हिंदी

एपीजे अब्दुल कलाम बच्चों को बहुत ज्यादा प्यार करते थे वह भारत के युवाओं को हमेशा भारत का भविष्य बताते थे उनका कहना था युवा चाहे तो कुछ ही सालों में देश का भविष्य बदल सकता है देश के बच्चे तथा युवा उन्हें प्यार से मिसाइल मैन के नाम से पुकारते थे डॉक्टर अब्दुल कलाम को भारतीय प्रक्षेपास्त्र का पितामह कहा जाता है कलाम साहब भारत के पहले राष्ट्रपति थे जो अविवाहित होने के साथ-साथ वैज्ञानिक पृष्ठभूमि से आए थे राष्ट्रपति बनने के साथ ही कलाम साहब ने विभिन्न ताकतवर फैसले लिए जो तब के राजनीतिक पार्टी को बिल्कुल अलग-अलग लगा ! राष्ट्रपति पद से 2007 में मुक्त होने के बाद कलाम साहब को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी तिरुअनंतपुरम का चांसलर बनाया गया इसके साथ साथ उन्हें कई अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया उनकी ईमानदारी तथा कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए अन्ना यूनिवर्सिटी के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग कॉलेज में उन्हें प्रोफेसर नियुक्त किया गया कलाम साहब देश के कई कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में विजिटिंग प्रोफेसर के तौर पर बुलाए जाते थे

APJ ABDUL KALAM BIOGRAPHY IN HINDI ! डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम बायोग्राफी इन हिंदी

APJ ABDUL KALAM BIOGRAPHY IN HINDI ! डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम बायोग्राफी इन हिंदी

27 जुलाई 2015 को कलाम साहब शिलांग के दौरे पर थे आईआईएम शिलांग में एक फंक्शन को संबोधित करने के दौरान उनकी तबीयत थोड़ी खराब होने लगी उस समय वह बच्चों को कुछ समझाइए रहे थे कि अचानक वह गिर पड़े बाद में उन्हें पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया उनकी स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें तुरंत ही आईसीयू में भर्ती कराया गया मगर उसके कुछ समय बाद ही देश के मिसाइल मैन तथा भूतपूर्व राष्ट्रपति ने अंतिम सांस ली तथा दुनिया को अलविदा कह दिया पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई भारत ने अपना सबसे पसंदीदा राष्ट्रपति खो दिया था उस समय की सरकार ने राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया 7 दिन के राष्ट्रीय शोक के बाद भी हम कलाम साहब की जाने का गम नहीं भूल पाते कलाम साहब ने 84 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया ! फिर उन्हें दाह संस्कार के लिए उनके गांव ले जाया गया यहां यह भी बता देना चाहते हैं कि उनका अंतिम दर्शन के लिए उन्हें दिल्ली बुलाया गया था जिसके बाद उन्हें उनके पैतृक गांव ले जाया गया देश के विभिन्न हस्तियों ने नम आंखों से उनको श्रद्धांजलि दी 30 जुलाई 2015 को कलाम साहब का अंतिम संस्कार किया गया
कलाम साहब किसी भी उम्र के व्यक्ति विशेष के लिए एक प्रेरणा का केंद्र थे देश ने उन्हें विभिन्न उपाधियों से नवाजा मगर देश हमेशा उनका कर्जदार बना रहेगा उन्होंने देश को एक अलग तरह का शक्ति प्रदान किया जो हमें पाकिस्तान तथा चाइना जैसी देशों से लड़ने में बहुत मदद करेगा वह भारत को स्वावलंबी बनाना चाहते थे अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में उन्हें राष्ट्रपति बनाया गया कलाम साहब काफी सोम में और सरल बात व्यवहार वाले व्यक्ति थे वह एक कुशल राष्ट्रपति के तौर पर देश का मार्गदर्शन किया

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) : शाहरुख खान जीवन परिचय ! 100 % जानकारी

सलमान खान (SALMAN KHAN) : सलमान खान जीवन परिचय ! 100 % जानकारी

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) : सचिन तेंदुलकर जीवन परिचय ! 100 % जानकारी !

कॉल बॉय (CALL BOY) , Apply ऑनलाइन , सैलरी , जॉब , – 100% जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back To Top