Bill Gates Biography In Hindi ! बिल गेट्स बायोग्राफी इन हिंदी ! Bill Gates Wife ! Bill Gates Networth ! Bill Gates Daughter ! BIll Gates Son ! Bill Gates Microsoft ! Bill Gates Age ! Bill Gates Height
Bill Gates Biography In Hindi ! बिल गेट्स बायोग्राफी इन हिंदी – Bill Gates का जन्म 28 अक्टूबर 1955 को सिएटल शहर वाशिंगटन अमेरिका में हुआ था ! उनका पूरा नाम विलियम हेनरी गेट्स है उनके पिता का नाम विलियम हेनरी गेट सीनियर था ! वह पेशे से वकील का काम करते थे जहां तक उनकी माताजी का सवाल है ! उनका नाम मैरी मैक्सवेल था ! वह पेशे से यूनिवर्सिटी की डायरेक्टर थी बिल गेट्स की एक बड़ी बहन तथा एक छोटी बहन है ! उनकी बड़ी बहन का नाम क्रिस्टियन गेट्स तथा छोटी बहन का नाम लिबिया गेट्स है ! अगर आप इस दुनिया में सफलता का परचम लहराना चाहते हैं ! तो Bill Gates अच्छा मोटीवेटर शायद ही आपको कोई इस दुनिया में मिले उन्होंने बहुत कम समय में बहुत ज्यादा प्रसिद्धि हासिल की है ! वह लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत के साथ-साथ सफलता का बेहतरीन उदाहरण है उनका एक लाइन जो काफी पॉपुलर है ! अगर आप गरीब परिवार में पैदा लिए हैं तो यह आपकी गलती नहीं है अगर आप गरीब मर जाते हैं तो यह आपकी गलती है !

जीवन परिचय | बिल गेट्स जीवन परिचय |
नाम | Bill Gates |
जन्म | 28 अक्टूबर, 1955 , सीटल, वाशिंगटन, अमेरिका |
माता / पिता | मैरी मैक्सवेल / विलियम गेट्स |
बहन | लिब्बी गेट्स, क्रिस्टी गेट्स |
पत्नी | मेलिंडा गेट्स (1994) |
बच्चे | जेनिफर कैथरीन गेट्सफोवे अडले गेट्सरोरी जॉन गेट्स |
Boss | Microsoft |

Bill Gates Biography In Hindi ! बिल गेट्स बायोग्राफी इन हिंदी बिलगेट बचपन से ही काफी बुद्धिमान व्यक्ति थे उन्हें कंप्यूटर में काफी रुचि था ! बिल गेट्स की संपत्ति की अगर बात करें तो वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की सूची में फिलहाल तीसरे स्थान पर आते हैं ! लगभग दशकों तक वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की सूची में शीर्ष पर काबिज थे !
नाम | William Henry Gates |
उपनाम | Bill Gates |
जन्म | 28 OCTOBER 1955 |
जन्म | Washington , USA |
फादर | बिल गेट्स सीनियर |
मदर | मैरी मैक्सवेल |
सिस्टर | 1. क्रिस्टियन गेट्स 2. लीबिय गेट्स |
वाइफ | मेलिंडा गेट्स (1994-2021) |
चाइल्ड | 1. जेनिफर कैथरीन गेट्स 2. फोवे अडले गेट्स 3. रोरी जॉन गेट्स |
एजुकेशन | हावर्ड विश्वविद्यालय |
बिज़नेस | माइक्रोसॉफ्ट |
कमाई | US$190 बिलियन(जनवरी 2021) |
राइटर ऑफ बुक | The Road AheadBusiness@The Speed of Thought |
अवार्ड सेसम्मानित | बोवेर अवार्ड , पद्म भूषण |
वेबसाइट | Gatesnotes.com |

Bill Gates Biography In Hindi ! बिल गेट्स बायोग्राफी इन हिंदी बिल गेट्स का नाम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की सूची में 1987 के बाद से ही आता रहा है ! 1987 में पहली बार फॉक्स ने उन्हें दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की सूची में रखा ! इसके बाद 1995 से 2007 तक दुनिया के सबसे अमीर आदमी की सूची में वह हमेशा सिर्फ स्थान पर काबिज रहे हैं ! बिल गेट्स एक बार फिर 2016 में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे उस समय उनकी आय लगभग 100 बिलीयन डॉलर से ज्यादा थी !
Bill Gates Biography In Hindi ! बिल गेट्स बायोग्राफी इन हिंदी जब मिलकर 13 साल के थे तब उनका एडमिशन पास के ही एक स्कूल लेक साइड में करवाया गया था ! उनकी कंप्यूटर की रूचि को देखते हुए स्कूल में उन्होंने कंप्यूटर का एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम बना दिया यहीं से पता चलता है ! बिल गेट्स पढ़ने में कितने तेज थे बिल गेट्स ने अपने सीनियर पौल एलेन के साथ मिलकर एक कंपनी स्थापित किया ! बाद में दोनों की अच्छी दोस्ती होने के कारण दोनों ने एक प्रोग्राम जिसका नाम ट्रफ और डाटा था ! जो इंटेल 8000 प्रोसेसर पर आधारित थी यह सब कुछ हुआ मैं 17 साल की उम्र में बना चुके थे !
Bill Gates Biography In Hindi ! बिल गेट्स बायोग्राफी इन हिंदी जहां तक माइक्रोसॉफ्ट की बात है जिसके लिए बिल गेट्स जाने जाते हैं , उन्होंने इसकी स्थापना 1975 में की थी इन्हें कंप्यूटर का बेसिक्स भी कहते हैं ! बिल गेट्स को इसके लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा ! मगर वह इस प्रोग्राम को सफल बना कर ही रहे ! माइक्रो प्रोग्रामिंग का प्रसिद्ध प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है इसीलिए इंटरनेशनल बिजनेस मशीन ने 1980 में माइक्रोसॉफ्ट की सफलता को देखते हुए उन्हें पर्सनल कंप्यूटर का बेसिक इंटरप्रेटर के रूप में काम दिया ! जिसके बदले में बिल गेट्स की कंपनी ने एक समय की फीस $50000 की की मांग की है !

Bill Gates Biography In Hindi ! बिल गेट्स बायोग्राफी इन हिंदी माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पूरी दुनिया में प्रसिद्ध होने के बाद 1985 में बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट विंडोज नाम से एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया ! इसे माइक्रोसॉफ्ट दोस्त के नाम से भी जाना जाता है इसके बाद पूरी दुनिया के कंप्यूटर पर बिल गेट्स का कब्जा हो चुका था ! पर्सनल कंप्यूटर के 90 परसेंट शेयर विंडोज के नाम थे माइक्रोसॉफ्ट में अभूतपूर्व सफलता हासिल की थीबिल गेट्स सिर्फ 28 साल की उम्र में कामयाबी के उच्च शिखर पर थे ! जहां कोई बस भाभी देख सकता था पूरी दुनिया में बिल गेट्स और एलन के बनाए गए सॉफ्टवेयर बढ़ रहे थे ! उसके कुछ समय बाद ही पौल एलेन गंभीर बीमारी का शिकार हो गया , जिससे वह दिन प्रतिदिन कारोबार में हिस्सा नहीं ले पाते थे ! इसलिए उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट छोड़ने का निश्चय किया जिस से बिल गेट्स अकेला पड़ गया और 1984 के बाद बिल गेट्स अकेला चेहरा के रूप में माइक्रोसॉफ्ट के ऊपर उन्होंने 1985 में माइक्रोसॉफ्ट की सेल लगभग 40 मिलियन डॉलर से अधिक पहुंचा दी !
Bill Gates Biography In Hindi ! बिल गेट्स बायोग्राफी इन हिंदी जैसा कि मैंने आपको बताया 1986 में Bill gates ने माइक्रोसॉफ्ट में विंडो नाम का प्रोडक्ट बनाया जो बिल गेट्स को 31 साल की उम्र में अरबपति बना दिया ! ऐसा नहीं है कि बिल गेट्स को हमेशा सफलता ही मिले 1987 के आसपास माइक्रोसॉफ्ट को बहुत बड़ी विपत्ति का भी सामना करना पड़ा ! आईबीएम ने बिल गेट्स के बनाए गए प्रोडक्ट को बदल दिया जिससे बिल गेट्स को बड़ा झटका लगा !
Bill Gates Biography In Hindi ! बिल गेट्स बायोग्राफी इन हिंदी जहां तक बिल गेट्स की निजी जिंदगी की बात है – 1 जनवरी 1994 को 37 साल की उम्र में अपनी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की ही एक स्टाफ मिलिंडा फ्रेंच से बिल गेट्स ने शादी कर लिए ! बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स की दो बेटियां और एक बेटा है ! बिल गेट्स कहते हैं इतनी ज्यादा संपत्ति होने के बावजूद भी उन्होंने अपने बच्चे के लिए केवल 10 मिलियन डॉलर देने का फैसला किया है !जो बिल गेट्स की दौलत का बहुत ही निम्न सा हिस्सा है ! उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे तथा प्रोत्साहित करेंगे कि वह खुद से अपने दम पर धन का उपार्जन करें !
Bill Gates Biography In Hindi ! बिल गेट्स बायोग्राफी इन हिंदी Bill gates 42 साल की उम्र में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए ! उस समय उनकी संपत्ति 50 मिलियन डॉलर से ज्यादा थी ! जो आज बढ़कर लगभग 180 मिलियन डॉलर हो चुकी है ! बिल गेट्स ने अपनी कंपनी का सीईओ सत्या नडेला को बनाया है वह भारतीय मूल के रहने वाले हैं ! बिल गेट्स ने कई समाजसेवी तथा परोपकारी काम भी किए हैं ! उन्होंने अपनी एक एनजीओ जिसका नाम बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन है ! जिसमें उनकी पत्नी उनकी सहयोगी हैं ! यह फाउंडेशन दुनिया में परोपकार ही काम करती है और 2018 में लगभग संस्थान है 350 करोड़ से ज्यादा सिर्फ दान में दिए !
Bill Gates Biography In Hindi ! बिल गेट्स बायोग्राफी इन हिंदी Bill gates के बारे में कहा जाता है , एक इंटरव्यू के दौरान एक महिला जनरलिस्ट मैं उनसे सवाल किया , कि आपकी सफलता के पीछे का कारण क्या है ? तब बिल गेट्स ने एक खाली चेक देकर उस जनरलिस्ट से कहा ! आप अपनी जरूरत के मुताबिक पूरी रकम इस में भर लीजिए जनरलिस्ट ने घबराते हुए वह चेक वापस कर दिया ! फिर वह क्वेश्चन दोबारा से पूछा , बिल गेट्स ने जवाब दिया कि वह किसी भी मौके को हाथ से जाने नहीं देते हैं इसलिए वह दुनिया के सबसे अमीर आदमी है ! और यही उनकी सफलता का सबसे बड़ा राज है महिला एंकर खुश हुई और यह उनके लिए सबसे आकर्षक इंटरव्यू में से एक था !

Bill Gates Biography In Hindi ! बिल गेट्स बायोग्राफी इन हिंदी इससे इस बात का पता चलता है , कि किसी भी मौके को इंसान को नहीं कमाना चाहिए ! नहीं तो बार-बार तथा हमेशा मौका नहीं मिलता है ! बिल गेट्स ने मिलिंडा गेट्स से 2021 में तलाक ले लिया दोनों की शादी के 27 साल बाद यह तलाक , दुनिया के लिए सुर्खियों में था यह फैसला आम जनता के लिए चौंकाने वाला था ! बिल गेट्स का कहना है कि उन्होंने सोच विचार करने के बाद यह रिश्ता तोड़ने की बात कही है ! दोनों ने साथ मिलकर बेहतरीन काम किए बिल गेट्स कहते हैं कि आगे भी वह दोनों मिलकर काम करते रहेंगे !
Bill Gates आकर्षक चीज़ें –
- Bill gates का बचपन का नाम ‘ट्रे’ था.
- पहला कंप्यूटर प्रोग्राम जिसे बिल गेट्स ने बनाया था ‘टिक-टैक्-टू’ गेम.
- School Friends के सामने हमेशा ऐसा बोला करते थे कि वे 30 साल की उम्र में मिलेनियर होंगें ! 31 साल की उम्र में Bill gates सचमुच मिलेनियर बन गए थे !
- बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने , Bill gates को एक बार गिरफ्तार कर लिया गया था.
- Leonardo da Vinci , लिखित पेजों का कलेक्शन ‘कोडेक्स लेस्टर’ को , Bill gates ने 30.8 मिलियन डॉलर में, एक नीलामी में ख़रीदा था.
- Facebook के Cofounder , Zuckerberg से मिलने के बाद, पहली बार Bill gates ने फेसबुक में अपना अकाउंट बनाया था !
- Bill gates , Microsoft कंपनी fail हो जाती तो बिल गेट्स Artificial Intelligence में एक खोजकर्ता होते.
- Bill gates , उनके हर बच्चे के नाम उनकी जायदाद में से 10 मिलियन डॉलर निहित है
- Bill gates की पसंदीदा business book ‘बिजनेस ऐडवेंचर’ है.
- हारवर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा Bill gates को हॉनर की डिग्री से सम्मानित किया गया था
- Bill gates के पास कोई भी एजुकेशन डिग्री नहीं है.
Leave a Reply