Saturday 3rd June 2023
Durbar Marg, Kathmandu

क्रिकेट (Cricket) से पैसे कैसे कमायें ? भारत में क्रिकेट किसी धर्म से कम नहीं है ! भारत के लगभग 95% लोगों को क्रिकेट (Cricket) पसंद है ! इसी लिए आप भी क्रिकेट से पैसे कमा सकते हैं ! क्रिकेट वाकई में बहुत ही मनोरंजन देने वाला खेल है जब क्रिकेट इतना पसंद किया ही जाता है तो लोग इसको खाली टाइम में बैठकर देखना भी पसंद करते हैं ! भारत में कई लोग क्रिकेटर बनने की इक्क्षा में अपना सब कुछ झोंक देते हैं ! 

ऐसा नहीं है कि लोग सिर्फ क्रिकेट खेलने से ही पैसे कमाते हैं ! मैं आपको अपना ही उदाहरण देता हूं मैंने क्रिकेट देखते हुए लाखों रुपए कमाए हैं और यह ट्रिक आप लोगों के साथ भी शेयर करने जा रहा हूं ! आज आपके पास समय है तो मैं आपको घर बैठकर क्रिकेट देख कर या रेडियो पर सुनकर क्रिकेट से पैसे कमा सकने का उपाय बताता हूँ ! 

वैसे तो क्रिकेट देखकर क्रिकेट (Cricket) से पैसे कमाने का कई माध्यम है लेकिन यहां मैं सिर्फ उन माध्यम के बारे में बताऊंगा जो बहुत सारे लोग ज्यादा समय नहीं नष्ट करके पैसे कमाते हैं !यह सब मैं आपको इतनी आसानी से बताऊंगा कि आप महीने में हज़ारो-लाखों का क्रिकेट से पैसे कमाई कर सकते हैं !
दोस्तों भारत में क्रिकेट लगभग 12 महीने चलता रहता है और यह कई माध्यम से पैसे कमाने का एक ज़रिया भी बनता जा रहा है ! सबसे पहले मैं आपको ऑनलाइन माध्यम से फ़िर ऑफ़लाइन माध्यम से पैसे कमाने का उपाय बताता हूं जिससे आप आसानी से एक से दो लाख प्रत्येक महीने क्रिकेट से पैसे कमा सकते हैं.

क्रिकेट से पैसे कैसे कमाये ?
cricket se paise kaise kamaye image

1. Dream11 (Cricket)

Dream11 ऐसी फेंटेसी लिक है जिससे आप घर बैठे महीने का लाखों रुपए क्रिकेट (Cricket) से पैसे कमा सकते हैं ! हाल में महेंद्र सिंह धोनी से लेकर रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी dream11 का प्रचार करते हैं इसमें आपको दिमाग से दोनों टीमों में से टोटल 22 खिलाड़ी में 11 खिलाड़ी को चुनना होता है ! यह 11 खिलाड़ी आप अपने तरीके से चुन सकते हैं जो मैच से पहले आपको लगता है कि यह ज्यादा रन बनाएगा यह विकेट लेगा उसको आप अपनी टीम का कप्तान या उप-कप्तान बना सकते हैं अगर आपका कप्तान अच्छा प्रदर्शन करता है तो आपको डबल पॉइंट मिलते हैं अगर आपका उप कप्तान अच्छा प्रदर्शन करता है तो डेढ़ गुना पॉइंट मिलते हैं !

Dream11 , क्रिकेट (Cricket) से पैसे कमाने का एक जबरदस्त माध्यम है जिससे आप घर बैठे लाखों रुपए महीने क्रिकेट से पैसे कमा सकते हैं ! आप अपने बैंक अकाउंट को dream11 अकाउंट से लिंक कर सकते हैं जिससे आपको पैसे निकालने में आसानी होगी !Dream11 की तरह बहुत सारे ऐप अब मार्केट में आ गए हैं जैसे कि my team 11,  ballebazi , paytm first जैसे एप्स , जिसकी मदद से आप घर बैठे लाखों रुपए महीने क्रिकेट (Cricket) से पैसे कमा सकते हैं !

2. क्रिकेट से जुड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनकर – (Cricket)

आप क्रिकेट (Cricket) कार्यक्रमों में अलग-अलग जगह जाकर हिस्सा बन सकते हैं आजकल गेस्ट , ब्लॉगर , यूट्यूबर को ही नहीं बल्कि आम आदमी को भी क्रिकेट के जरिए उसके ज्ञान को टटोलने के बाद किसी आयोजन का हिस्सा बना लिया जाता है ! अगर आप उस क़ाबिल हैं तो इन आयोजनों में जाएं और मैच का लुफ्त उठाते उठाते क्रिकेट से पैसे कमा सकते हैं ! इसमें आपसे यह नहीं पूछा जाएगा कि आप क्रिकेट (Cricket) खेलना कितनी अच्छी तरीके से जानते हैं क्योंकि यहां आपको कॉमेंट्री , स्कोरर , अंपायरिंग जैसी जॉब दी जाती है जिसको क्रिकेट में रुचि है वह आसानी से इन आयोजनों को खोज कर अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा बन सकता है.

3. Youtube के माध्यम से – (Cricket)

अगर आपको किसी आयोजन में जाने का मौका नहीं लगता है तो आप अपने फोन की सहायता से यूट्यूब पर एक चैनल बना सकते हैं ! जिससे आप अपने क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों को शेयर कर सकते हैं और लाइव मैच पर भी अपना ज्ञान शेयर कर सकते हैं आजकल यूट्यूब के ज़रिये क्रिकेट से पैसे कमाने का अच्छा स्रोत कोई नहीं माना जाता है यहां आप अपनी क्रिकेट से जुड़ी जानकारी को दूसरे लोगों में बांट सकते हैं जितने ज्यादा लोग आप को देखेंगे आपको सुनेंगे उतनी ज्यादा आपके पापुलैरिटी बढ़ेगी ! जिससे आपके चैनल के सब्सक्राइबर्स बढ़ जाएंगे और इस तरीके से आप घर बैठे अपनी जानकारी को शेयर कर कर लाखों रुपए महीने क्रिकेट से पैसे के रूप में कमा सकते हैं ! 

4. Blog या website के माध्यम से – (Cricket)

अगर आपको वीडियो बनाकर पैसे नहीं कमाना चाहते हैं तो आप लिख कर भी क्रिकेट (Cricket) से पैसे कमा सकते हैं ! भारत में क्रिकेट का क्रेज किसी से छुपा नहीं है लोग लाइव स्कोर देखने के लिए हर बार गूगल की सहायता लेते हैं आप चाहे तो गूगल पर अपनी एक वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हैं जिसमें आप क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों को शेयर कर सकते हैं इस तरीके से आप क्रिकेट से पैसे कमा सकते हैं !

5. Quiz में हिस्सा लेकर – (Cricket)

आप चाहे तो क्रिकेट के अलग-अलग कार्यक्रम की quiz में हिस्सा ले सकते हैं ! अगर आप क्रिकेट (Cricket) रेडियो पर सुनते हैं तो विज्ञापन वाले कई बार कई तरह के सवाल पूछते हैं ! अगर आप उसका सही जवाब दे देते हैं तो आप घर बैठे हैं हजारों लाखों जिस सकते हैं ठीक उसी तरह जो लोग टीवी देखते हैं टीवी के कार्यक्रम में भाग लेकर अपने ज्ञान से हजारों लाखों रुपए के रूप में क्रिकेट (Cricket) से पैसे कमा सकते हैं !

cricket
cricket se piise kaise kamaye

निष्कर्ष –  इस लेखन के माध्यम से मैंने आपको क्रिकेट से अलग अलग तरीके से बिना खेलें क्रिकेट से पैसे कमाने का उपाय बताया ! जो लोग क्रिकेट में रुचि रखते हैं ! वह इन सभी माध्यमों के तरीके से हजारों से लाखों से महीने क्रिकेट से पैसे कमा सकते हैं ! उम्मीद करते हैं आप आपको हमारा बताया गया तरीक़ा पसंद आया होगा और आशा करते हैं आप क्रिकेट के ज़रिए हज़ारों-लाखों कमाइए ! (Cricket)

मोबाइल Apps से पैसे कैसे कमाये – Best Apps 2022

WhatsApp से ( ₹50 हज़ार महीना ) पैसे कैसे कमाए ?

Facebook से ( ₹50 हज़ार महीना ) पैसे कैसे कमाए ?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back To Top