Elon Musk Biography In Hindi ! एलन मस्क बायोग्राफी इन हिंदी ! Elon Musk Networth ! Elon Musk Tesla ! Elon Musk Age ! Elon Musk Height ! Elon Musk wife ! Elon Musk Son ! Elon Musk Daughter
Elon Musk Biography In Hindi – एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रीटोरिया शहर में हुआ था ! एलन मस्क के पिता का नाम एलोन मस्क था जो पेशे से एक इलेक्ट्रिक इंजीनियर और पायलट थे ! वहीं उनकी माता जी का नाम मई मस्क था जो एक आहार विशेषज्ञ के रूप में काम करती हैं ! एलन मस्क अपने पिताजी के साथ रहते थे तथा शुरुआती पढ़ाई उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में ही की आज एलन मस्क का नाम काफी लोकप्रिय है ! इन्होंने अमेजॉन के मालिक जैफ बेजॉस को छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर आदमी की सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है ! एलन मस्क कहते हैं दुनिया में कुछ भी करना और संभव नहीं है अगर आप अपनी जिंदगी को सही तरीके से मेहनत करेंगे ! तो कोई भी मुकाम पाना मुश्किल नहीं है ! आज एलन मस्क पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाए हुए हैं हाल में ही जारी फॉर्ब्स की रैंकिंग में एलोन मस्क में पहला स्थान हासिल किया है !

नाम | एलन मस्क |
जन्मदिन | 28 जून 1971 |
जन्म स्थान | प्रिटोरिया, दक्षिण अफ़्रीका |
आयु | 50 वर्ष |
होम टाउन | बेल एयर्स, लॉस एंजेलिस, कैलिफ़ोर्निया, USA |
कॉलेज/युनिवर्सिटी | University of Pennsylvania |
शिक्षा | BS and Bsc Degree |
पेशा | उद्यमी, इंजीनियर, आविष्कारक, और निवेशक |
राष्ट्रीयता | संयुक्त राज्य (2002–वर्तमान) |
वैवाहिक स्थिति | हाँ |
नेटवर्थ | 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर |
Elon Musk Biography In Hindi ! एलन मस्क बायोग्राफी इन हिंदी
Elon Musk Biography In Hindi ! एलन मस्क बायोग्राफी इन हिंदी

पिता | एरोल मस्क |
माता | मई मस्क |
भाई / बहन | किंबल मस्क / तोस्का मस्क |
पहली पत्नी | जस्टिन बिल्सोन (तलाक) |
बच्चे | 5 |
दूसरी पत्नी | तालुला रियाल (तलाक) |

ELON MUSK , CHAIRMAN/CEO है
Company | Position |
SpaceX | CEO |
Tesla Inc. | CEO |
Neuralink | CEO |
Solar City | Chairman |
OPEN AI | Co- Chairman |
Elon Musk Biography In Hindi ! एलन मस्क बायोग्राफी इन हिंदी
Elon Musk Biography In Hindi ! एलन मस्क बायोग्राफी इन हिंदी
जैसा कि मैंने आपको बताया एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका के प्रीटोरिया शहर में हुआ था ! जब एलन मस्क 10 साल के थे तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया ! था उसके बाद एलन मस्क अपने पिताजी के साथ ही रहने लगे जब वह 12 वर्ष के थे ! तो खूब सारी किताबें पढ़ कर खत्म कर चुके थे उन्होंने इतनी किताबें पढ़ ली थी जितना लोग ग्रेजुएशन तक में नहीं पड़ते हैं ! एलन मस्क बचपन से ही कंप्यूटर में काफी रुचि लेते थे यह उनका पसंदीदा सब्जेक्ट था ! इसी वजह से उन्होंने कंप्यूटर से संबंधित कुछ किताबें पढ़कर ब्लास्ट नाम का एक गेम बनाया और इस गेम को महज $500 मैं अमेरिका के किसी कंपनी को बेच दिया !
एलन मस्क ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें स्कूल में कई दोस्तों से लड़ाई का भी सामना करना पड़ता था ! एक बार तो वह लड़ते हुए किसी सीढ़ी से गिरकर बेहोश हो गए थे जिसकी वजह से एलन मस्क को आज भी सांस लेने में दिक्कत होती है ! जब वह 17 वर्ष के थे तब वह अमेरिका जाना चाहते थे मगर समस्याओं के कारण उनका अमेरिका जाना नहीं हो पाया ! उसके बाद कुछ समय के बाद उनके पिताजी ने दूसरी शादी कर ले जिसकी वजह से एलन मस्क को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा !उसके थोड़े समय बाद ही एलन मस्क अपनी मां के रिश्तेदार जो कनाडा में रहते थे उनके यहां चले गए उन्होंने कनाडा की नागरिकता मिले ली ! जहां उन्होंने यूनिवर्सिटी आफ पेंसिलवेनिया से अपनी डिग्री हासिल की !
Zip2
मगर बाद में वह अमेरिका की ओर चले गया कहते हैं ना क्यों नसीब में लिखा हो और अगर आप सच्ची मेहनत कर रहे हो तो जो भी हासिल करना चाहते हैं ! वह मिल जाता है 1995 में उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी मैं एडमिशन लिया पीएचडी करने के लिए उन्होंने एडमिशन लिया था !मगर कुछ दिनों बाद ही उन्होंने कॉलेज जाना छोड़ दिया उन्हीं दिनों अमेरिका में उन्होंने इंटरनेट का ज्ञान हासिल किया और अपने एक भाई के साथ मिलकर ZIP-2 नामक कंपनी का निर्माण किया ! बाद में उन्होंने इस कंपनी को 22 मिलियन डॉलर में अमेरिका के ही Compaq नामक कंपनी को बेच दिया !
X.com
एलन मस्क बताते हैं पहली कंपनी ZIP2 में उनका शेयर 7% था जिसके बदले में उन्हें 22 मिलियन डॉलर की बड़ी धनराशि मिले ! जिसकी मदद से उन्होंने 1999 में X.com की शुरुआत की उस समय यह कंपनी पैसों के ट्रांजैक्शन से संबंधित काम क्या करते थे ! बाद में X.COM कंपनी का विलय एक कंपनी से हो गया बाद में इसका नया नाम PAYPAL दिया गया ! PAYPAL के बाद , एलन मस्क ने PAYPAL को भी Ebay नामक कंपनी को बेच दिया इसके बदले में एलन मस्क को 165 मिलियन डॉलर की धनराशि मिली !
SpaceX
इतनी बड़ी धनराशि मिलने के बाद एलन मस्क ने SpaceX नामक कंपनी बनाई ! यह कंपनी रॉकेट बनाने का काम क्या करते थे इसके लिए एलन मस्क सबसे पहले रूस गए वहां से वह तीन आईसीबीएम रॉकेट खरीदना चाहते थे ! मगर महंगा होने के कारण वह इसे नहीं खरीद पाए उस समय या रॉकेट 8 मिलियन डॉलर का मिल रहा था ! एलन मस्क ने सोचा कि अगर मैं 8 मिलियन डॉलर का खुद से बनाने में कोशिश करूं तो इतने में और भी रॉकेट बन जाएंगे ! इसके बाद एलन मस्क ने दिन रात मेहनत कर कर रॉकेट कंपनी में रॉकेट बनाना शुरू किया कई बार ना कामयाबी हाथ लगने के बाद भी वह हार नहीं माने ! मगर अंतिम में उन्हें राकेट बनाने में कामयाबी मिली अपना सा भी SpaceX द्वारा बनाए गए रॉकेट का इस्तेमाल करती है !

TESLA
दुनिया में इलेक्ट्रिकल व्हीकल बनाने वाली कंपनी में से एक का नाम टेस्ला है ! जी हां हम उसी टेस्ला कंपनी की बात कर रहे हैं जिसके मालिक एलन मस्क हैं यह कंपनी इलेक्ट्रिकल व्हीकल का निर्माण करती है ! और उसके बाद सस्ते दामों पर इसे बेचने का काम करती है अलदमस के आने के पहले यह कंपनी काफी घाटे में थी ! मगर जब से एलन मस्क ने कंपनी में अपना निवेश किया है आज टेस्ला कि कारण पूरे विश्व में बनाई जाती हैं टेस्ला अब ड्राइवरलेस कार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बना रहा है !
ELON Musk Biography In Hindi ! एलन मस्क बायोग्राफी इन हिंदी
Elon Musk Biography In Hindi ! एलन मस्क बायोग्राफी इन हिंदी
TESLA + SOLAR CITY
टेस्ला कंपनी की सफलता के बाद एलन मस्क ने 2006 में अपने भाई के साथ मिलकर एक कंपनी सोलर सिटी में इन्वेस्ट किया ! इस कंपनी में भी कड़ी मेहनत करने के बाद यह कंपनी अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी सोलर कंपनी बन गई तथा 2013 में सोलर सिटी नामक कंपनी ने विलय टेस्ला के साथ कर दिया गया ! आज दोनों कंपनी मिलकर अच्छी से अच्छी गाड़ी नई टेक्नोलॉजी के साथ बना रही है ! एलन मस्क अच्छे व्यवसाय के साथ साथ समाज सेवा में भी विश्वास रखते हैं ! इसके अलावा , उन्होंने तीन कंपनियां भी बना रखी है जिसका नाम है न्यूरा लिंक द बोरिंग कंपनी तथा starlink ! जहां “न्यूरा लिंक” मनुष्य के दिमाग को कंप्यूटर की तरह काम करवाने के बारे में सोच रही है वही “दा बोरिंग कंपनी” ट्रांसपोर्ट को आसान करने के लिए काम कर रही है ! “स्टारलिंक” कंपनी पूरे पृथ्वी को हर एक कोने में इंटरनेट प्रदान करने के बारे में सोच रही है !
सन 2000 में एलन मस्क ने जस्टिन विल्सन के साथ शादी की लेकिन 2008 में दोनों का तलाक हो गया एलन मस्क ने दूसरी शादी तालुला रियाल से की मगर 2012 में इन दोनों का भी तलाक हो गया मगर फिर 2013 में दोनों ने फिर से शादी कर ली और 2016 में फिर से तलाक हो गया पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से एलन मस्क के 5 बच्चे हैं ! एलन मस्क 8 जनवरी 2021 को “फ़ोर्ब्स” द्वारा जारी रैंकिंग में लगभग 200 बिलियन से ज्यादा संपत्ति के साथ पहले नंबर पर है !

कुछ आकर्षक चीज़ें , Elon Musk के बारे में –
- कॉलेज के दौरान , उनके पास इतना पैसा नहीं होता था ! हॉटडॉग और संतरे खा कर कभी कभी अपना पूरा दिन निकाल देते थे। जब , ये भी नहीं मिलता था तो पास्ता के साथ हरी मिर्च , सॉस से काम चला लेते थे।
- उनकी Risk लेने की क्षमता के लिए Iron Man भी कहा जाता है।
- उनक IQ 155 है, जो उन्हें Genius category में ला देता है।
- एक किताब के अनुसार – Walon Musk अपनी कंपनी Tesla को बेचना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने Apple CEO टिम कुक से बात की थी । दावा है कि मस्क Apple CEO बनना चाहते थे।
Elon Musk Biography In Hindi ! एलन मस्क बायोग्राफी इन हिंदी
Elon Musk Biography In Hindi ! एलन मस्क बायोग्राफी इन हिंदी
1: ELON MUSK किस देश के हैं ?
उत्तर: ELON MUSK दक्षिण अफ्रीका (South Africa)
2: ELON MUSK की एक दिन की कमाई कितनी है ?
उत्तर: ELON MUSK , 500+ मिलियन डॉलर प्रतिदिन है।
3: ELON MUSK का IQ कितना है ?
उत्तर: ELON MUSK का IQ 155 है।
4: ELON MUSK की कुल संपत्ति कितनी है ?
उत्तर: ELON MUSK कुल संपत्ति $200 बिलियन है।
5: ELON MUSK के कुल कितने बच्चे हैं ?
उत्तर: 7
Elon Musk Biography In Hindi ! एलन मस्क बायोग्राफी इन हिंदी
Elon Musk Biography In Hindi ! एलन मस्क बायोग्राफी इन हिंदी
ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (APJ ABDUL KALAM) : ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जीवन परिचय ! 100 % जानकारी
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) : शाहरुख खान जीवन परिचय ! 100 % जानकारी
551+ जयपुर की लड़कियों के व्हाट्सएप नंबर , Jaipur ki ladkiyon ke WhatsApp number