Gautam Adani Biography In Hindi ! गौतम अडानी बायोग्राफी इन हिंदी
Gautam Adani NetWorth ! Gautam Adani wife ! Gautam Adani Height ! Gautam Adani Age
Gautam Adani Biography In Hindi ! गौतम अडानी बायोग्राफी इन हिंदी – गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद गुजरात में हुआ था ! वह एक जैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं उनके पिताजी का नाम शांतिलाल अडानी था ! जो पैसे से एक कपड़ा व्यापारी का काम किया करते थे ! उनकी माता जी का नाम शांताबाई अडानी है वही गृहणी का काम करती थी ! अडानी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेठ चिमनलाल नागिन दास विद्यालय से की ! तथा उसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन वाणिज्य विषय से किया !

नाम | गौतम अडानी |
जन्म | 24 जून 1962 |
उम्र | 59 साल (2021 तक) |
जन्म स्थान | अहमदाबाद, गुजरात, भारत |
पेशा | उद्योगपति (Businessman) |
नागरिकता | भारतीय |
धर्म | हिन्दू धर्म |
पिता | शांतिलाल अदानी |
माता | शांताबेन अदानी |
पत्नी | प्रीति अडानी |
बच्चे | दो बेटे – करण अडानी और जीत अडानी |
स्कूल | सेठ चिमनलाल नागिदास हाई स्कूल |
कॉलेज | गुजरात विश्वविद्यालय |
कुल संपत्ति | $89.1 billion |

गौतम अडानी – Gautram Adani Personality
1. | लम्बाई | फिट में – 5 फीट 6 इंच , सेंटीमीटर में – 167 cm |
2. | वजन | किलोग्राम में – 85 किग्रा , पाउंड में – 187 lbs |
3. | आखों का रंग | काला |
4. | बालों का रंग | काला |

उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए गुजरात विश्वविद्यालय में एडमिशन करवाया था ! वह एक बहुत ही लोकप्रिय उद्योगपति तथा अदानी ग्रुप के संस्थापक है ! आज अदानी ग्रुप के संस्थापक श्री गौतम अडानी बहुत सारे चीजों का कार्यभार करते हैं ! जैसे कि कोयला खनन , कोयला व्यापार , बिजली उत्पादन का काम गैस वितरण तथा तेल और बंदरगाह से संबंधित काम भी अदानी ग्रुप के ही जिम्मे है ! गौतम अडानी ने 3 साल तक एक व्यापारी महेंद्र ब्रदर्स के पास डायमंड सॉफ्टनर का काम किया ! उन्होंने 1998 में अदानी एक्सपोर्ट लिमिटेड की स्थापना की जो अभी भी अडानी इंटरप्राइजेज के नाम से विश्व विख्यात है !
Gautam Adani Biography In Hindi ! गौतम अडानी बायोग्राफी इन हिंदी – गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद गुजरात में हुआ था ! वह एक जैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं उनके पिताजी का नाम शांतिलाल अडानी था हालांकि उनका विवादों से भी काफी रिश्ता रहा है , उन्हें देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का काफी नजदीकी माना जाता है ! और कांग्रेस सहित कई नेता उन्हें शक की निगाह से देखते हैं हालांकि शरद पवार और कमलनाथ से भी उनकी नजदीकियां रही हैं ! गौतम अदानी देश के गिने-चुने लोकप्रिय बिजनेसमैन में से एक है ! जहां तक गौतम अडानी के परिवार की बात है , उनका विवाह प्रीति अदानी से हुआ है ! जिनके दो बेटे हैं जीत अडानी और करण अडानी ! गौतम अडानी की पत्नी एक डेंटिस्ट है जो अदानी फाउंडेशन किस मालकिन भी है !

गौतम अडानी एक स्वनिर्मित अरबपति की श्रेणी में आते हैं ! उन्हें विरासत में कोई उद्योग नहीं मिला था आज अदानी ग्रुप कोयला से लेकर बिजली उत्पादन तक का काम करता है ! और एक विश्वस्तरीय उद्योग किस श्रेणी में अपने आप को खड़ा कर लिया है , लगभग 33 वर्ष के अनुभव के बाद गौतम अडानी लगभग 8 अरब डॉलर के मालिक है ! सामान्य पृष्ठभूमि से आने के बावजूद भी वह यहां तक पहुंचे इसके लिए देश की युवा उन्हें एक प्रेरणा स्रोत के नाम मानती है ! उन्हें देश भर के टॉप 2-3 बिजनेसमैन में से एक माना जाता है तथा वह दुनिया के 100 प्रभावशाली उद्योगपति की श्रेणी में आते हैं !
Gautam Adani Biography In Hindi ! गौतम अडानी बायोग्राफी इन हिंदी – गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद गुजरात में हुआ था ! वह एक जैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं उनके पिताजी का नाम शांतिलाल अडानी था गौतम अडानी ने 1985 में प्राथमिक पॉलीमर का इंपोर्ट शुरू किया जिसे लघु उद्योग माना जाता था ! इससे हुए मुनाफे के बाद उन्होंने 1988 में अडानी एक्सपोर्ट लिमिटेड की स्थापना की ! 1991 में आर्थिक उदारीकरण के कारण अडानी ग्रुप को काफी फायदा हुआ ! उन्होंने गुजरात के बाहर भी अपना व्यवसाय को फैलाया ! सन 1995 में गौतम अडानी ने पहली जेट्टी की स्थापना की !इसके अलावा उन्होंने मुंद्रा पोर्ट तथा स्पेशल इकोनामिक जोन मैं अडानी पोर्ट का निर्माण करवाया ! आज अडानी कंपनी सबसे बड़ी निजी multi-port ऑपरेटर कंपनियों में से एक है भारत देश में अदानी ग्रुप का ही सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर पोर्ट माना जाता है ! इस बंदर का का कार्गो कैपेसिटी लगभग 300 मिलियन टन से भी ज्यादा है !
Gautam Adani Biography In Hindi ! गौतम अडानी बायोग्राफी इन हिंदी – गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद गुजरात में हुआ था ! वह एक जैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं उनके पिताजी का नाम शांतिलाल अडानी था सन 1996 में गौतम अडानी ने अडानी पावर लिमिटेड की स्थापना की ! यह मुख्यता बिजली उत्पादन से संबंधित है इन्होंने अपना एक निजी थर्मल पावर प्लांट का स्थापना किया ! जिसकी क्षमता लगभग 5000 मेगा वाट से भी ज्यादा है ! 2009 से 2012 तक दरमियान क्वींसलैंड में कार माइल कोल तथा ऑस्ट्रेलिया में अवार्ड प्वाइंट पोर्ट भी गौतम अडानी ने खरीदा ! 2021 में हुए आकलन के अनुसार गौतम अडानी लगभग 3000 करोड डॉलर के मालिक हैं ! इनके आधिकारिक वेबसाइट का नाम अडानी डॉट कॉम है – Adani.com

Leave a Reply