Saturday 3rd June 2023
Durbar Marg, Kathmandu

Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी ! Jack Ma age , Jack Ma Networth , Jack Ma Wife , Jack Ma Height

Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी – जैक मा (Jack Ma) का जन्म 10 सितंबर 1964 में शिजियांग शहर के हंगज़हो , चीन में हुआ था ! जैक मा  के माता पिता अक्सर गाने बजाने का काम क्या करते थे ! मगर जैक मा बचपन से ही अपनी जिंदगी में कुछ अलग करना चाहते थे ! जैक मा अंग्रेजी विषय में काफी रूचि थी , इसलिए इंग्लिश सीखने के लिए इंटरनेशनल होटल जाया करते थे ! जहां उन्हें बड़े बड़े विदेशी नागरिकों से मिलने का मौका मिलता था ! वैसे अलीबाबा के मालिक जैक मा (Jack Ma) को अपनी पहचान ढूंढने में काफी समय लगा ! वह छोटी-छोटी नौकरी के लिए इधर-उधर भटकते रहे ! यह व्यक्ति जहां भी जैसी भी नौकरी के लिए जाता था , उसके हाथ रिजेक्शन ही आ जाता आ जाता था ! अब उस वक्त इनका समय खराब चल रहा था , अगर हम ऐसा कहते हैं तो यह गलत नहीं होगा ! उन्होंने काफी मेहनत की और अपने किस्मत को बदलकर एक बड़ा मुकाम हासिल किया !

Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी ! Jack Ma age ,  Jack Ma Networth ,  Jack Ma Wife , Jack Ma Height - HINDUYOJANA.COM
Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी ! Jack Ma age , Jack Ma Networth , Jack Ma Wife , Jack Ma Height

Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी !

नामजैक मा
लोकप्रियताचीनी कम्पनी अलीबाबा के सहसंस्थापक
जन्म 10 सितंबर 1964
जन्म स्थानहांग्जो, झेजियांग, चीन
स्नातकबीए (कला विषय)
कॉलेजहांग्जो विश्वविद्यालय
नागरिकताचीन
आरंभिक करियरKFC में प्राइवेट नौकरी, ट्रांसलेशन कंपनी का संचालन
संस्थापकअलीबाबा कंपनी (28 जून 1999)
वैवाहिक स्थितिविवाहित
वर्तमान पदमालिक – ALIBABA
कुल संपत्ति3,730 crores USD – 2021 तक
Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी !

Jack Ma  – पुरस्कार , Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी !

2004 टॉप 10 आर्थिक व्यक्तियों में शामिल
2005वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम , यंग ग्लोबल लीडर अवॉर्ड
2008सर्वश्रेष्ठ – BEST CEO
2014फोर्ब्स – टॉप 30 व्यक्तियों में शामिल
Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी !
Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी ! Jack Ma age ,  Jack Ma Networth ,  Jack Ma Wife , Jack Ma Height - HINDUYOJANA.COM
Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी ! Jack Ma age , Jack Ma Networth , Jack Ma Wife , Jack Ma Height

Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी !

1964जैक मा पैदा हुआ थे
1988स्नातक शिक्षा ग्रहण की
1995अमेरिका गए
1999अलीबाबा स्थापना
2008 भूकंप पीड़ितों को मिलियन डॉलर का दान
2017लघु फिल्म गोंग शौ दा में अभिनय
2018सेवानिवृत्त होने का फैसला लिया
Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी !

अलीबाबा – Alibaba

स्थापना 28 जून 1999
Company Typeई कॉमर्स कंपनी
सहायक कंपनीटी मॉल, टओ बओ, यूसी वेब, एवर ग्रांडे, अलीपे आदि
वर्तमानCEO डेनियल झांग
राजस्व20 अरब डॉलर
संपत्ति120 बिलियन
भारतक्राफ्ट पोर्टल
Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी !
Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी ! Jack Ma age ,  Jack Ma Networth ,  Jack Ma Wife , Jack Ma Height - HINDUYOJANA.COM
Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी ! Jack Ma age , Jack Ma Networth , Jack Ma Wife , Jack Ma Height

Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी उनका जन्म एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था ! उनके परिवार में उनके गरीब माता-पिता तथा उनका एक बड़ा भाई और छोटी बहन उनके साथ रहती थी ! उन्होंने 1988 में “कैथी जांग” (Cathy Zhang) से विवाह किया ! इनसे उनका एक बेटा तथा एक बेटी की प्राप्ति हुई ! चुनौतियों के बावजूद जैक मा किसी सितारे की तरह उभरे ! उन्हें बचपन से ही चुनौतियों से सामना करना पड़ा था !अगर उनकी पढ़ाई लिखाई की बात कहे तो उन्हें पढ़ने में ज्यादा रुचि नहीं थी ! तथा उनको पढ़ने में मन नहीं लगता था ! जैक मा  बताते हैं वह चौथी क्लास में दो बार तथा आठवीं क्लास में 3 बार फेल हो गए ! फिर वह कॉलेज एंट्रेंस के लिए गए जहां वह 5 बार फेल हो गये ! उन्होंने Fail का नया रिकॉर्ड ही बना दिया था ! एक बार तो उन्हें , गणित सब्जेक्ट में 120 में से महज 1 अंक प्राप्त हुआ

जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी उनके गणित में बिल्कुल भी रुचि नहीं थी ! जी हां , हम अलीबाबा के मालिक जैक मा की बात कर रहे हैं ! उनका गणित बिल्कुल कमजोर विषय था ! जैक मा (Jack Ma) ने वैसे तो कभी मैनेजमेंट की भी पढ़ाई नहीं की ! जैक मा में एक बात बहुत अच्छी थी , वह मेहनत करने से कभी नहीं कतराते थे ! उनकी इसी क्वालिटी की वजह से वह अपने कैरियर में इस मुकाम तक पहुंचे ! वैसे तो उन्होंने जैसे-तैसे स्कूली शिक्षा ग्रहण कर लिया और इंग्लिश सीखने की इच्छा के चलते उन्होंने टूरिस्ट गाइड का भी काम किया ! जैक मा (Jack Ma) बताते हैं कि उन्हें इस काम के लिए ज्यादा पैसे नहीं मिलते थे और वह यह काम सिर्फ इंग्लिश सीखने के लिए कर रहे थे ! शायद यही उनके जीवन की सबसे बड़ी खासियत थी !

Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी इसके बाद जैक मा को अच्छी तरीके से इंग्लिश पर पकड़ हो गई और उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की कोशिश की ! मगर वहां भी उनको एडमिशन नहीं मिल पाया , उन्होंने हावर्ड में एक बार नहीं बल्कि 10 बार फॉर्म भरा ! मगर उनका फॉर्म यूनिवर्सिटी हर बार रिजेक्ट कर देते थे ! मगर जैक मा पेसेंस और पॉजिटिविटी के साथ हर बार अप्लाई करते रहे मगर उन्हें हावर्ड में पढ़ने का मौका नहीं मिला ! मगर उन्होंने एक यूनिवर्सिटी से इंग्लिश में ग्रेजुएशन पूरा किया !

Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी जैक मा अपनी जिंदगी में बार-बार असफल होते रहे ! ना केवल पढ़ाई में बल्कि अलग-अलग नौकरियों में भी उनको नकारा जाता था ! उन्हें हर जगह से निराशा ही हाथ मिलती थी ! इसी दौरान उन्होंने KFC में नौकरी के लिए गए ! KFC , उस दौरान चीन में अपनी नई-नई बिजनेस स्थापित कर रहा था ! केएफसी में 24 लोगों का इंटरव्यू हुआ , जिसमें से 23 लोग पास हो गए और जैक मा का उसमें सिलेक्शन नहीं हुआ ! कई बार हाथ पैर मारने के बाद भी जैक मा के हाथ सफलता नहीं लग रहा था ! अंत में उन्होंने पुलिस की भर्ती के लिए भी तैयारी के मगर वहां भी उनको निराशा झेलनी पड़ी !

Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी ! Jack Ma age ,  Jack Ma Networth ,  Jack Ma Wife , Jack Ma Height - HINDUYOJANA.COM
Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी ! Jack Ma age , Jack Ma Networth , Jack Ma Wife , Jack Ma Height

Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी जैक मा की अंग्रेजी अच्छे होने की वजह से , जिसे उन्होंने काफी मशक्कत की थी ! उन्हें एक कॉलेज में लेक्चरर के पद पर रख लिया गया ! यहां उन्हें $12 प्रति महीने के हिसाब से वेतन दिया जाता था ! इसी सिलसिले में उन्होंने इंग्लिश ट्रांसलेशन कर भी काम शुरू कर दिया और वह 1995 में अमेरिका चले गए ! जहां उन्होंने पहली बार इंटरनेट देखा , जैक मा ने इससे पहले इंटरनेट कभी नहीं देखा था ! उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी इंटरनेट के बारे में इतनी गहराई से नहीं सोचा था !जब उन्होंने पहली बार इंटरनेट चला आया तो उन्होंने Yahoo पर Beer शब्द सर्च किया , जहां उन्हें Beer से संबंधित काफी जानकारियां मिली ! जैक मा बिल्कुल अचंभित रह गया , उन्होंने चीन के बारे में भी जानकारी इकट्ठा करने को सोचा , मगर चीन पर इतनी जानकारी इंटरनेट पर मौजूद नहीं थी ! जैक मा (Jack Ma) ने इंटरनेट पर एक अच्छी अपॉर्चुनिटी के तरीके से देखा ! उन्होंने अमेरिका से लौटने का निश्चय किया और चीन में जाकर इंटरनेट की सहायता से कुछ करने का निश्चय किया !

Jack Ma Biography In Hindi जैक मा , चीन के बाज़ार में बहुत कुछ करना चाहते थे !मगर उन्होंने जिसको अपना आइडिया बताया , लोग फिर से उनसे कन्नी काटने लगे ! उनको फिर से निराशा ही हाथ लगी , कई लोगों ने जैक मा को समझाया कि तुम बिजनेस नहीं करो , तुम एक अच्छे बिजनेस में नहीं बन सकते हो ! मगर जैक मा ने अपने देश के छोटे बड़े बिजनेस को इंटरनेट से जोड़ने का प्लान किया ! उन्होंने अपने मित्रों के साथ मिलकर एक वेबसाइट बनाई है ! उनमें से एक वेबसाइट का नाम China Yellow Page था ! विदेशों से भी लोग इस वेबसाइट पर जाने लगे ! लोगों को उनका कांसेप्ट समझ में आने लगा मगर पैसे के अभाव में उन्हें यह बिजनेस बंद करना पड़ा !
जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी काफी असफलता झेलने के बाद जैक मा ने अपनी पत्नी और कुछ 10-20 लोगों के साथ मिलकर 1999 में फिर से एक नई वेबसाइट बनाई ! जिसका नाम alibaba.com रखा ! यह वेबसाइट मुख्यता ऑनलाइन बिजनेस से संबंधित था , शुरुआती दौर में इन्हें काफी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा था ! वैसे तो अलीबाबा रुकावटओं के बावजूद भी शुरू हो गया , मगर उनके पास उस समय भी ज्यादा पैसे नहीं थे ! जैक मा (Jack Ma) पैसे इकट्ठा करने के लिए सिलिकॉन वैली गए ! मगर उनका आईडिया ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आया ! मगर अपनी जिद और लगन को देखते हुए एक Soft Bank ने उनके बिजनेस में निवेश किया ! जिसके बाद एक ही साल में उन्हें अच्छा लाभ की प्राप्त हुआ उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा !

Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी ! Jack Ma age ,  Jack Ma Networth ,  Jack Ma Wife , Jack Ma Height - HINDUYOJANA.COM
Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी ! Jack Ma age , Jack Ma Networth , Jack Ma Wife , Jack Ma Height

eBay दुनिया का बहुत बड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है ! उन्होंने 2002 में चाइना की मार्केट में कदम रखा था , मगर जैक मा को ऐसा लगा कि वे कभी ना कभी उनके रास्ते में आएगी ! इसलिए उन्होंने 2003 में  Taobao.com नाम से दूसरी वेबसाइट बनाई है ! यह लोकल बाजार से संबंधित वेबसाइट थे ! इसमें भी मेहनत करने के बाद जैक मा (Jack Ma) ने जबर्दस्त सफलता हासिल की ! इस पर ज्यादातर लोगों का कहना था कि जैक मा पागलों की भांति व्यवहार कर रहे हैं , उन्हें eBay नामक बड़ी कंपनी से टक्कर नहीं लेना चाहिए ! मगर जैक मा  ने एक बहुत बड़ी और लोकप्रिय वेबसाइट बना दिया ! जो बिल्कुल बाबा रामदेव की तरह देसी चीजों पर आधारित था !

Jack Ma Biography In Hindi अलीबाबा कंपनी के 40% शेयर , याहू ने 2005 में खरीद लिए थे ! इसलिए जैक मा के पास काफी प्रॉफिट आ गया था  !  2 साल के अंदर ही eBay अपना ऑफिस चाइना से बंद करना पड़ा ! कभी केवल 500 ₹600 कमाने वाले शिक्षक आज दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन बन चुके थे !

जैक की कुल संपत्ति लगभग 300 करोड़ से ज्यादा मानी जाती है ! वह पूरी दुनिया के नौवें नंबर के ब्रांड है , आज उनकी कंपनी का रुतबा 200 से ज्यादा देशों में फैल चुका है !  वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में भी गिने जाते हैं , उनकी संपत्ति लगभग 25 बिलीयन डॉलर आंकी गई है !

अलीबाबा के फाउंडर जैक मा आज भी बहुत ही सादगी के साथ जिंदगी जीते हैं ! ऐसा बताया जाता है कि अलीबाबा का नेटवर्क फेसबुक से भी ज्यादा है ! ऐसा बताया जाता है कि अमेजॉन और इबे दोनों मिलकर जितने का व्यापार करती है उतना अलीबाबा अकेले करते हैं ! जैक मा , अलीबाबा की स्थापना के बाद दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में शुमार हो गए उन्होंने काफी परिश्रम करने के बाद या उपलब्धि हासिल की !

जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी एक रिपोर्ट के अनुसार – चीन की सरकार ने अलीबाबा के मालिक जैक मा से उनके कस्टमर का डाटा लेना चाहते थे ! लेकिन जैक मा इसके लिए तैयार नहीं थे !इसी के बाद उनके गायब होने की खबर दुनिया के सामने आई , इसके पीछे चीन की सरकार की नीति बताई जाती है जैक मा  ने अपना डाटा चीन की सरकार को देने से इनकार कर दिया ! 

धीरुभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) : धीरुभाई अंबानी जीवन परिचय – 2022 ! 100 % जानकारी

रतन टाटा (Ratan Tata) : रतन टाटा जीवन परिचय – 2022 ! 100 % जानकारी

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) : मुकेश अंबानी जीवन परिचय – 2022 ! 100 % जानकारी

बिल गेट्स (Bill Gates) : Bill Gates जीवन परिचय – 2022 ! 100 % जानकारी

सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) : Sundar Pichai जीवन परिचय – 2022 ! 100 % जानकारी

जैफ बेजॉस (Jeff Bezos) : Jeff Bezos जीवन परिचय – 2022 ! 100 % जानकारी

वारेन बुफेट (Warren Buffett) : Warren Buffett जीवन परिचय – 2022 ! 100 % जानकारी

एलन मस्क (Elon Musk) : ELON MUSK जीवन परिचय – 2022 ! 100 % जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back To Top