Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी ! Jack Ma age , Jack Ma Networth , Jack Ma Wife , Jack Ma Height
Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी – जैक मा (Jack Ma) का जन्म 10 सितंबर 1964 में शिजियांग शहर के हंगज़हो , चीन में हुआ था ! जैक मा के माता पिता अक्सर गाने बजाने का काम क्या करते थे ! मगर जैक मा बचपन से ही अपनी जिंदगी में कुछ अलग करना चाहते थे ! जैक मा अंग्रेजी विषय में काफी रूचि थी , इसलिए इंग्लिश सीखने के लिए इंटरनेशनल होटल जाया करते थे ! जहां उन्हें बड़े बड़े विदेशी नागरिकों से मिलने का मौका मिलता था ! वैसे अलीबाबा के मालिक जैक मा (Jack Ma) को अपनी पहचान ढूंढने में काफी समय लगा ! वह छोटी-छोटी नौकरी के लिए इधर-उधर भटकते रहे ! यह व्यक्ति जहां भी जैसी भी नौकरी के लिए जाता था , उसके हाथ रिजेक्शन ही आ जाता आ जाता था ! अब उस वक्त इनका समय खराब चल रहा था , अगर हम ऐसा कहते हैं तो यह गलत नहीं होगा ! उन्होंने काफी मेहनत की और अपने किस्मत को बदलकर एक बड़ा मुकाम हासिल किया !

Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी !
नाम | जैक मा |
लोकप्रियता | चीनी कम्पनी अलीबाबा के सहसंस्थापक |
जन्म | 10 सितंबर 1964 |
जन्म स्थान | हांग्जो, झेजियांग, चीन |
स्नातक | बीए (कला विषय) |
कॉलेज | हांग्जो विश्वविद्यालय |
नागरिकता | चीन |
आरंभिक करियर | KFC में प्राइवेट नौकरी, ट्रांसलेशन कंपनी का संचालन |
संस्थापक | अलीबाबा कंपनी (28 जून 1999) |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
वर्तमान पद | मालिक – ALIBABA |
कुल संपत्ति | 3,730 crores USD – 2021 तक |
Jack Ma – पुरस्कार , Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी !
2004 | टॉप 10 आर्थिक व्यक्तियों में शामिल |
2005 | वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम , यंग ग्लोबल लीडर अवॉर्ड |
2008 | सर्वश्रेष्ठ – BEST CEO |
2014 | फोर्ब्स – टॉप 30 व्यक्तियों में शामिल |

Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी !
1964 | जैक मा पैदा हुआ थे |
1988 | स्नातक शिक्षा ग्रहण की |
1995 | अमेरिका गए |
1999 | अलीबाबा स्थापना |
2008 | भूकंप पीड़ितों को मिलियन डॉलर का दान |
2017 | लघु फिल्म गोंग शौ दा में अभिनय |
2018 | सेवानिवृत्त होने का फैसला लिया |
अलीबाबा – Alibaba
स्थापना | 28 जून 1999 |
Company Type | ई कॉमर्स कंपनी |
सहायक कंपनी | टी मॉल, टओ बओ, यूसी वेब, एवर ग्रांडे, अलीपे आदि |
वर्तमान | CEO डेनियल झांग |
राजस्व | 20 अरब डॉलर |
संपत्ति | 120 बिलियन |
भारत | क्राफ्ट पोर्टल |

Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी उनका जन्म एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था ! उनके परिवार में उनके गरीब माता-पिता तथा उनका एक बड़ा भाई और छोटी बहन उनके साथ रहती थी ! उन्होंने 1988 में “कैथी जांग” (Cathy Zhang) से विवाह किया ! इनसे उनका एक बेटा तथा एक बेटी की प्राप्ति हुई ! चुनौतियों के बावजूद जैक मा किसी सितारे की तरह उभरे ! उन्हें बचपन से ही चुनौतियों से सामना करना पड़ा था !अगर उनकी पढ़ाई लिखाई की बात कहे तो उन्हें पढ़ने में ज्यादा रुचि नहीं थी ! तथा उनको पढ़ने में मन नहीं लगता था ! जैक मा बताते हैं वह चौथी क्लास में दो बार तथा आठवीं क्लास में 3 बार फेल हो गए ! फिर वह कॉलेज एंट्रेंस के लिए गए जहां वह 5 बार फेल हो गये ! उन्होंने Fail का नया रिकॉर्ड ही बना दिया था ! एक बार तो उन्हें , गणित सब्जेक्ट में 120 में से महज 1 अंक प्राप्त हुआ
जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी उनके गणित में बिल्कुल भी रुचि नहीं थी ! जी हां , हम अलीबाबा के मालिक जैक मा की बात कर रहे हैं ! उनका गणित बिल्कुल कमजोर विषय था ! जैक मा (Jack Ma) ने वैसे तो कभी मैनेजमेंट की भी पढ़ाई नहीं की ! जैक मा में एक बात बहुत अच्छी थी , वह मेहनत करने से कभी नहीं कतराते थे ! उनकी इसी क्वालिटी की वजह से वह अपने कैरियर में इस मुकाम तक पहुंचे ! वैसे तो उन्होंने जैसे-तैसे स्कूली शिक्षा ग्रहण कर लिया और इंग्लिश सीखने की इच्छा के चलते उन्होंने टूरिस्ट गाइड का भी काम किया ! जैक मा (Jack Ma) बताते हैं कि उन्हें इस काम के लिए ज्यादा पैसे नहीं मिलते थे और वह यह काम सिर्फ इंग्लिश सीखने के लिए कर रहे थे ! शायद यही उनके जीवन की सबसे बड़ी खासियत थी !
Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी इसके बाद जैक मा को अच्छी तरीके से इंग्लिश पर पकड़ हो गई और उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की कोशिश की ! मगर वहां भी उनको एडमिशन नहीं मिल पाया , उन्होंने हावर्ड में एक बार नहीं बल्कि 10 बार फॉर्म भरा ! मगर उनका फॉर्म यूनिवर्सिटी हर बार रिजेक्ट कर देते थे ! मगर जैक मा पेसेंस और पॉजिटिविटी के साथ हर बार अप्लाई करते रहे मगर उन्हें हावर्ड में पढ़ने का मौका नहीं मिला ! मगर उन्होंने एक यूनिवर्सिटी से इंग्लिश में ग्रेजुएशन पूरा किया !
Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी जैक मा अपनी जिंदगी में बार-बार असफल होते रहे ! ना केवल पढ़ाई में बल्कि अलग-अलग नौकरियों में भी उनको नकारा जाता था ! उन्हें हर जगह से निराशा ही हाथ मिलती थी ! इसी दौरान उन्होंने KFC में नौकरी के लिए गए ! KFC , उस दौरान चीन में अपनी नई-नई बिजनेस स्थापित कर रहा था ! केएफसी में 24 लोगों का इंटरव्यू हुआ , जिसमें से 23 लोग पास हो गए और जैक मा का उसमें सिलेक्शन नहीं हुआ ! कई बार हाथ पैर मारने के बाद भी जैक मा के हाथ सफलता नहीं लग रहा था ! अंत में उन्होंने पुलिस की भर्ती के लिए भी तैयारी के मगर वहां भी उनको निराशा झेलनी पड़ी !

Jack Ma Biography In Hindi ! जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी जैक मा की अंग्रेजी अच्छे होने की वजह से , जिसे उन्होंने काफी मशक्कत की थी ! उन्हें एक कॉलेज में लेक्चरर के पद पर रख लिया गया ! यहां उन्हें $12 प्रति महीने के हिसाब से वेतन दिया जाता था ! इसी सिलसिले में उन्होंने इंग्लिश ट्रांसलेशन कर भी काम शुरू कर दिया और वह 1995 में अमेरिका चले गए ! जहां उन्होंने पहली बार इंटरनेट देखा , जैक मा ने इससे पहले इंटरनेट कभी नहीं देखा था ! उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी इंटरनेट के बारे में इतनी गहराई से नहीं सोचा था !जब उन्होंने पहली बार इंटरनेट चला आया तो उन्होंने Yahoo पर Beer शब्द सर्च किया , जहां उन्हें Beer से संबंधित काफी जानकारियां मिली ! जैक मा बिल्कुल अचंभित रह गया , उन्होंने चीन के बारे में भी जानकारी इकट्ठा करने को सोचा , मगर चीन पर इतनी जानकारी इंटरनेट पर मौजूद नहीं थी ! जैक मा (Jack Ma) ने इंटरनेट पर एक अच्छी अपॉर्चुनिटी के तरीके से देखा ! उन्होंने अमेरिका से लौटने का निश्चय किया और चीन में जाकर इंटरनेट की सहायता से कुछ करने का निश्चय किया !
Jack Ma Biography In Hindi जैक मा , चीन के बाज़ार में बहुत कुछ करना चाहते थे !मगर उन्होंने जिसको अपना आइडिया बताया , लोग फिर से उनसे कन्नी काटने लगे ! उनको फिर से निराशा ही हाथ लगी , कई लोगों ने जैक मा को समझाया कि तुम बिजनेस नहीं करो , तुम एक अच्छे बिजनेस में नहीं बन सकते हो ! मगर जैक मा ने अपने देश के छोटे बड़े बिजनेस को इंटरनेट से जोड़ने का प्लान किया ! उन्होंने अपने मित्रों के साथ मिलकर एक वेबसाइट बनाई है ! उनमें से एक वेबसाइट का नाम China Yellow Page था ! विदेशों से भी लोग इस वेबसाइट पर जाने लगे ! लोगों को उनका कांसेप्ट समझ में आने लगा मगर पैसे के अभाव में उन्हें यह बिजनेस बंद करना पड़ा !
जैक मा बायोग्राफी इन हिंदी काफी असफलता झेलने के बाद जैक मा ने अपनी पत्नी और कुछ 10-20 लोगों के साथ मिलकर 1999 में फिर से एक नई वेबसाइट बनाई ! जिसका नाम alibaba.com रखा ! यह वेबसाइट मुख्यता ऑनलाइन बिजनेस से संबंधित था , शुरुआती दौर में इन्हें काफी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा था ! वैसे तो अलीबाबा रुकावटओं के बावजूद भी शुरू हो गया , मगर उनके पास उस समय भी ज्यादा पैसे नहीं थे ! जैक मा (Jack Ma) पैसे इकट्ठा करने के लिए सिलिकॉन वैली गए ! मगर उनका आईडिया ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आया ! मगर अपनी जिद और लगन को देखते हुए एक Soft Bank ने उनके बिजनेस में निवेश किया ! जिसके बाद एक ही साल में उन्हें अच्छा लाभ की प्राप्त हुआ उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा !
