Saturday 3rd June 2023
Durbar Marg, Kathmandu

Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी ! Mukesh Ambani Networth , Mukesh Ambani Height , Mukesh Ambani Son , Mukesh Ambani Daughter , Mukesh Ambani House , Mukesh Ambani Age

Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ था ! उनके पिताजी का नाम स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी है ! तथा उनके माता जी का नाम कोकिलाबेन अंबानी है ! उनका एक छोटा भाई तथा दो बहन है ! उनके छोटे भाई का नाम अनिल अंबानी है , वह भी देश के अमीर व्यक्ति में शुमार हैं ! तथा उनकी दो बहने हैं उनका नाम दीप्ति सलग ओंकार तथा नीना कोठारी है !  मुकेश अंबानी देश के सबसे बड़े उद्योगपति तथा रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक हैं ! मुकेश अंबानी ना केवल देश बल्कि दुनिया के अमीर की सूची में भी अपना स्थान रखते हैं ! रिलायंस इंडस्ट्री का कारोबार के अलावा , रिफायनिंग ,  पेट्रोकेमिकल , तेल , गैस इत्यादि का है ! इसके अलावा मुकेश अंबानी और भी कई कंपनी के चेयरमैन और डायरेक्टर हैं , वह दुनिया के शक्तिशाली बिजनेसमैन की सूची में आते हैं !

Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी
Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी

मुकेश अंबानी का जीवन परिचय

नाम मुकेश धीरूभाई अंबानी
जन्मदिन 19 अप्रैल 1957
जन्म स्थान यमन 
नागरिकताभारतीय
गृह नगरमुंबई
शिक्षा  स्कूलकॉलेज/यूनिवर्सिटी हिल ग्रेंज हाई स्कूल, पेडर रोड, मुंबई रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान, माटुंगा, मुंबई और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफ़ोर्निया, यूएसए 
धर्म हिन्दू
घर का पता  एंटीलिया , मुंबई
भाषा का ज्ञानहिंदी, अंग्रेजी
पेशाभारतीय व्यवसायी और रिलायंस इंडस्ट्रीज CHAIRMAN
Mukesh Ambani Net worth₹3,50,000 करोड़
Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी
पिताधीरूभाई अंबानी
माता  कोकिला बेन अंबानी
बहन  नीना और दीप्ति
भाई अनिल अंबानी
पत्नीनीता अंबानी
बेटी ईशा अंबानी
बेटों आकाश अंबानी और अंनत अंबानी
बहु श्लोका मेहता
Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी
Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी , HINDUYOJANA.COM
Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी
रंग गेहुंआ
लम्बाई 5’ फीट 7 इन्च
वजन 90 किलो
आंखो का रंग गहरा भूरा
बालों का रंगकाला
Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी

मुकेश अंबानी – Award And Achievement

       अवॉर्ड (Award)Organisation 
वर्ल्ड कम्युनिकेशन अवार्ड फॉर द मोस्ट इंफ्लुएंटीएल पर्सन इन टेलीकम्युनिकेशन्सटोटल टेलीकॉम
‘यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया बिजनेस काउंसिल लीडरशिप अवार्ड’यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया बिजनेस काउंसिल
चित्रलेखा पर्सन ऑफ़ द ईयर अवार्डगुजरात सरकार
बिजनेस लीडर ऑफ द ईयरएनडीटीवी इंडिया,  
बिजनेसमैन ऑफ द ईयरवित्तीय क्रॉनिकल, 
स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड साइंस डीन मेडलयूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया
ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्डअंतर्राष्ट्रीय व्यापार परिषद 
मानद डॉक्टरेट (विज्ञान के डॉक्टर)महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ौदा
एशिया सोसाइटी लीडरशिप अवॉर्डएशिया सोसाइटी, वाशिंगटन डी.सी., यूएसए
दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की फोर्ब्स सूची में 36 वां स्थान पर 2014 में
Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी
नेट वर्थ3,50,000 करोड़
सालाना इनकम 15000 करोड़
घर6,000 करोड़
कुल कारें200 करोड़ की कीमत
कुल विमानबोइंग बिजनेस जेट 2, फाल्कन 900EX, एयरबस 319 कॉरपोरेट जेट (तीन)
Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी
Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी , HINDUYOJANA.COM
Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी

मुकेश अंबानी की पसंदीदा चीजें

खानासाउथ इंडियन , गुजराती खाना और मूंगफली
एक्टर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, ऋतिक रोशन और शाहरुख खान
बिजनेसमैनधीरूभाई अंबानी , आनंद महिंद्रा
कारमेबैक
रेस्तरांमैसूर कैफे, माटुंगा, मुंबई
रंगसफेंद
Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी

Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी मुकेश अंबानी ना केवल व्यापार के क्षेत्र में बल्कि परोपकारीता में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं ! उनकी पत्नी नीता अंबानी जी कई एनजीओ तथा चैरिटी डोनेशन क्लब चलाती हैं ! मुकेश अंबानी का जन्म 1957 में यमन देश में हुआ था ! जहां तक मुकेश अंबानी की पत्नी का सवाल है जैसा कि मैंने आपको बताया वह परोपकारी दा में जम के भाग लेते हैं ! तथा मुकेश अंबानी की बिजनेस को भी अच्छे से हैंडल करते हैं ! दोनों की शादी के लगभग 27 साल हो चुके हैं ! मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के दो बेटे और एक बेटी है ! दोनों बेटे का नाम आकाश और अनंत है तथा बेटी का नाम ईशा है !

Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी मुकेश अंबानी ने शुरुआती शिक्षा हिल ग्रेंज हाई स्कूल मुंबई से की ! इसके बाद वह केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए मुंबई के रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान में दाखिला लिया ! भारत में पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अमेरिका तक चले गया ! जहां उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया मुकेश अंबानी कहते हैं जिस वक्त उनका जन्म हुआ था ! उस समय उनके पास इतना पैसा नहीं था तब वह अपने परिवार के साथ 2BHK फ्लाइट में रहते थे ! मुकेश अंबानी जब 18 वर्ष के थे तब से ही वह पिता के साथ मिलकर रिलायंस इंडस्ट्रीज का बिजनेस संभालने लगे ! तथा पिता धीरूभाई अंबानी को इससे काफी मदद मिलने लगी , जिसके कारण उन्होंने अपने कंपनी के बोर्ड मेंबर में मुकेश अंबानी को जगा दे दी ! अपने पिता की मृत्यु के बाद दोनों बेटों के बीच व्यापार को बांट दिया गया अब दोनों भाई अपना अलग-अलग व्यापार चलाते हैं !

Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी , HINDUYOJANA.COM
Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी

Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी जिस वक्त मुकेश अंबानी अमेरिका में पढ़ रहे थे उसी वक्त मुकेश अंबानी के पिता जी धीरूभाई अंबानी को एक पॉलिएस्टर फिलामेंट का लाइसेंस मिला ! जिसके बाद वह मदद के लिए मुकेश अंबानी को अमेरिका से भारत बुला लिया दोनों ने मिलकर काम किया ! और सफलता के नए नए मुकाम पाते थे आज मुकेश अंबानी एनर्जी पेट्रोकेमिकल्स नेचुरल रिसोर्सेज टेक्सटाइल तथा टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र में भारतीय व्यापारी का प्रतिनिधित्व करते हैं ! 2002 में धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद रिलायंस ग्रुप दो भागों में बट गया , उनमें से एक ग्रुप मुकेश अंबानी के पास चला गया तथा दूसरा ग्रुप उनके भाई अनिल अंबानी के पास चला गया ! रिलायंस के चेयरमैन का कार्यभार मुकेश अंबानी ने 2005 में संभाला उसके बाद रिलायंस कंपनी ने एक से बढ़कर एक करामाती उपलब्धियां हासिल किए ! गुजरात की पेट्रोकेमिकल्स रिफाइनरी से लेकर अलग-अलग क्षेत्रों जैसे कि रिलायंस फ्रेश स्टोर विपिन घरेलू उत्पाद बेचने का स्टोर बनाया है !

Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी 2010 की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की गुजरात में पेट्रोल फाइनरी लगभग 700000 बैरल पेट्रोलियम हर रोज निकालता है ! मुकेश अंबानी का व्यापार अब उनके बेटा-बेटी भी मिलकर संभालते हैं , 2016 में मुकेश अंबानी ने टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र में जियो नामक कंपनी की शुरुआत की ! इस कंपनी ने बहुत ही कम समय में बहुत सारी उपलब्धि हासिल कर ले अभी जिओ गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस भी देने की तैयारी है  !

मुकेश अंबानी का क्रिकेट में भी बहुत रूचि है ! वह कभी-कभी क्रिकेट मैच देखते हुए भी नजर आते हैं उन्होंने 2008 में आईपीएल की एक टीम खरीदी , जिसका नाम उन्होंने मुंबई इंडियंस रखा यह टीम मुंबई को प्रतिनिधित्व करती है ! और अब तक सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीम है इस टीम के कप्तान शुरू में सचिन तेंदुलकर थे बाद में इस के कप्तान भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने संभाली और टीम को एक से बढ़कर एक उपलब्धियों में पहुंचा कर रख दिया ! 

Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी अगर हम विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति की सूची निकालें तो उनमें टॉप ट्वेंटी में मुकेश अंबानी का भी नाम आता है ! इनके नाम बहुत सारी प्रॉपर्टी भी है मुकेश अंबानी एशिया के सबसे बड़े तथा अमीर आदमी की सूची में आते हैं ! उन्होंने साल 2010 में लगभग 4600 वर्ग मीटर की जमीन पर अपना घर बनवाया लगभग 6000 से ज्यादा करोड़ की कीमत वाली इस घर में कुल 27 फ्लोर है ! जिस की रखवाली के लिए 600 से ज्यादा लोग लगाए गए हैं ! इस बिल्डिंग का नाम तथा मुकेश अंबानी के घर का नाम एंटीलिया हाउस है हालांकि जिस जगह पर या घर बना हुआ है ! उससे एक विवाद भी है इस जमीन को महाराष्ट्र के बस बोर्ड ने अपना हक जताया था !

Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी , HINDUYOJANA.COM
Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी

Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी वैसे तो मुकेश अंबानी का विवाद से ज्यादा रिश्ता नहीं रहा है मगर कहते हैं कि बंटवारे के समय उनके और उनके भाई अनिल अंबानी मैं अक्सर मतभेद की खबर आती जाती रहती थी  !  इसका खुलासा मुकेश अंबानी ने एक साक्षात्कार के जरिए किया था वर्ष 2004 में उनके खिलाफ एक f.i.r. भी फाइल हुआ था , जिसमें उनपर प्राकृतिक गैस अधिक कीमत पर वसूलने का आरोप था !

  • देश के सबसे बड़े अमीर आदमी होने के बाद भी उनका जीवन काफी साधारण है वह आमतौर पर बहुत ही साधारण कपड़ों में देखे जाते हैं !
  • मुकेश अंबानी कहते हैं क्यों उन्हें स्कूल के दिनों में हॉकी खेलना बहुत पसंद था मगर पढ़ाई में ध्यान देने की वजह से उन्हें इस खेल से दूरी बनानी पड़ी !
  • कई बिजनेसमैन बचपन से ही मुकेश अंबानी के दोस्त थे जैसे की गोदरेज के मालिक तथा महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा और आनंद जैन आदि गोदरेज यह लोग स्कूल में साथ ही पढ़ा करते थे !
  • मुकेश अंबानी काफी शर्मीले इंसान है जो मुख्यता कम बोला करते हैं तथा काम पड़ने पर ही कुछ बोलने की स्थिति में रहते हैं !
  • मुकेश अंबानी को हिंदी मूवी देखने का शौक है इन्होंने अपने घर में 50 सीट वाला थिएटर भी बनवा रखा है !
  • मुकेश अंबानी अपने पत्नी को 50वे जन्मदिन पर एक प्राइवेट प्लेन गिफ्ट किया था जिसका मूल्य 7 मिलियन डॉलर से अधिक था !
  • मुकेश अंबानी कि सुरक्षा को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी दिया मगर इसका भुगतान मुकेश अंबानी स्वयं करते हैं !
  • मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की पहली मुलाकात एक फंक्शन में हुई थी जहां उन्होंने नीता अंबानी को नृत्य करते हुए देखा था जिसके बाद वह उन्हें काफी पसंद आ गई थी फिर दोनों ने शादी करने का निश्चय किया !
  • ऐसा कहा जाता है कि यह बात धीरूभाई अंबानी को भी पता थी कि उनका पुत्र “नीता” को पसंद करता है ! इसलिए उन्होंने दफ्तर से उनको फोन किया मगर नीता अंबानी ने ठीक-ठाक तरीके से बात नहीं की और फोन काट दिया !
  • इसके बाद धीरूभाई अंबानी ने दोबारा कॉल करने का फैसला किया और इस बार नीता अंबानी के पिताजी ने फोन को उठाया उसके बाद दोनों ने बात की तब जाकर कहीं नीता अंबानी को यकीन हुआ कि वह धीरूभाई अंबानी से ही बात कर रही थी !
Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी , HINDUYOJANA.COM
Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदी
  • Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदीफिर धीरूभाई अंबानी ने उन्हें अपने दफ्तर बुलाया तथा उन्हें मुकेश अंबानी से मिलने को कहा मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की मुलाकात काफी साधारण थी ! मुकेश अंबानी एक सफेद शर्ट और एक जींस में नीता अंबानी से पहली बार मिल रहे थे !
  • दोनों के मिलने के बाद मुकेश अंबानी ने नीता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और उस समय रोड पर काफी ट्राफिक था और दोनों गाड़ी में बैठे थे ! गाड़ी से उतरकर मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को प्रपोज करने का फैसला किया ! तब तक लाल बत्ती खत्म हो चुकी थी और पीछे तक काफी जाम लग गया था , बाद में नीता अंबानी ने उनका प्रपोजल को हां बोला फिर दोनों ने मिलकर विवाह करने का निश्चय किया ! मुकेश अंबानी को गुजराती खाना काफी पसंद है वैसे तो वह मूंगफली और दक्षिण भारत की खाने को काफी रूच सिखाते हैं !
  • Mukesh Ambani Biography In Hindi ! मुकेश अंबानी बायोग्राफी इन हिंदीऐसा कहा जाता है कि एक बार मुकेश अंबानी ऑफिस जाने के लिए अपनी मर्सिडीज कार की चाबी ढूंढते हैं ! मगर चाबी ना मिल पाने के कारण उन्हें दूसरी गाड़ी से ऑफिस जाना पड़ता है इसके बाद वह मर्सिडीज़ ऑफिस में फोन करते हैं  ! तभी मर्सिडीज़ के मालिक ने तुरंत ही अपना जनरल मैनेजर i.i.m. पास आउट को वहां से रवाना कर देते हैं और उनका हेलीकॉप्टर डायरेक्ट एंटीलिया के टॉप फ्लोर पर उतरता है ! डुप्लीकेट चाबी लेकर आता है और मुकेश अंबानी के स्टाफ को डुप्लीकेट चाबी सौंप कर वापस जर्मनी चला जाता है ! ऐसा कहा जाता है मुकेश अंबानी लगभग हर घंटे 2 करोड रुपए और रोज के लगभग 40 से ₹500000000 कमाते हैं !

बिल गेट्स (Bill Gates) : Bill Gates जीवन परिचय – 2022 ! 100 % जानकारी

सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) : Sundar Pichai जीवन परिचय – 2022 ! 100 % जानकारी

जैफ बेजॉस (Jeff Bezos) : Jeff Bezos जीवन परिचय – 2022 ! 100 % जानकारी

वारेन बुफेट (Warren Buffett) : Warren Buffett जीवन परिचय – 2022 ! 100 % जानकारी

एलन मस्क (Elon Musk) : ELON MUSK जीवन परिचय – 2022 ! 100 % जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back To Top