Ratan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदी , Ratan Tata Networth , Ratan Tata Age , Ratan Tata Wife , Ratan Tata son , Ratan Tata Height
Ratan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदी रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को सूरत शहर भारत में हुआ था ! रतन टाटा नवल टाटा के पुत्र जिन्हें नब्ज भाई टाटा ने अपने पति रतन जी टाटा की निधन के बाद गोद में लिया था ! रतन टाटा के शुरुआती शिक्षा मुंबई के कैंपियन स्कूल तथा माध्यमिक शिक्षा कैथ्रेडल एंड जॉन कॉनन स्कूल से हुई ! इसके बाद उन्होंने बीएफ वास्तु कला में स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग 1962 में पूरा किया तथा हावर्ड बिजनेस स्कूल से 1975 में एडवांस मैनेजमेंट का कोर्स किया !
Ratan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदी
नाम
रतन टाटा
पूरा नाम
रतन नवल टाटा
जन्म तारीख
28 दिसंबर 1937
जन्म स्थान
सूरत , गुजरात
शिक्षा
बी.एस. डिग्री संरनात्मक इंजीनियरिंग एवं वास्तुकला में उन्नत प्रबंधन कार्यक्रम
Ratan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदी
Ratan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदीRatan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदीRatan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदीRatan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदीRatan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदीRatan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदीRatan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदीRatan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदीRatan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदी
रतन टाटा अवार्ड्स – Ratan Tata Awards
नाम
संगठन
Honorary Doctor of Business Administration
ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी
International Distinguished Achievement Award
बनाई ब्रिथ इंटरनेशनल
Honorary Citizen Award
सिंगापुर की सरकार
Oslo Business for Peace award
शांति फाउंडेशन के लिए व्यापार
Business for Peace Award
शांति फाउंडेशन के लिए व्यापार
Business Leader of the Year
एशियाई पुरस्कार ।
Grand Cordon of the Order of the Rising Sun
जापान सरकार
Transformational Leader of the Decade
इंडियन अफेयर्स इंडिया लीडरशिप कॉन्क्लेव 2013
Honorary Doctor of Business Practice
करनेगी मेलों विश्वविद्याल
Honorary Doctor of Business
सिंगापुर प्रबंधन विश्वविद्यालय
Sayaji Ratna Award
बड़ौदा प्रबंधन संघ, मानद कारण, एचईसी पेरिस
Commander of the Legion of Honour
फ्रांस की सरका
Ratan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदी
Ratan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदी
इतालवी गणराज्य की मेरिट के आदेश के ‘ग्रैंड अधिकारी’ का पुरस्कार
इटली सरकार
2008 के लिए इंजीनियरिंग में लाइफ टाइम योगदान पुरस्कार
इंजीनियरिंग इंडियन नेशनल एकेडमी
ब्रिटिश साम्राज्य के आदेश के मानद नाइट कमांडर
यूनाइटेड किंगडम
प्रेरित होकर लीडरशिप अवार्ड
प्रदर्शन रंगमंच
मानद फैलोशिप
इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान
मानद नागरिक पुरस्कार
सिंगापुर सरकार
साइंस की मानद डॉक्टर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर
साइंस की मानद डॉक्टर
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मुंबई
Ratan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदी
रतन टाटा के आकर्षक तथ्य – Ratan Tata
रतन टाटा की कंपनी टाटा चाय से लेकर के फाइव स्टार हॉटेल तक डील करती है एक छोटी सी सुई से बड़ी बड़ी ट्रक तक मनाती है तथा नैनो कार से लेकर के हवाई जहाज तक की सामान बेचते हैं
रतन टाटा को जानवरों से काफी लगाव है उन्होंने अपना 400 करोड़ का बंगला सिर्फ कुत्तों की देखरेख के लिए रखा है
उन्हें हवाई जहाज उड़ाना काफी पसंद है जिन का लाइसेंस भी उनके पास है
रतन टाटा ने टाटा ग्रुप को बहुत कम समय में लगभग 20 वर्ष में 50 गुना ज्यादा वैल्यू की कंपनी बना दी !
26/11 हमले में जितने भी लोग घायल हुए थे उन सब का फ्री में इलाज रतन टाटा ने कराया
26/11 आतंकवादी हमले में जिन भी छोटे-मोटे कार्य वादियों का नुकसान हुआ था रतन टाटा ने सब की भरपाई की और जितने दिन तक भी जिस कर्मचारी को सैलरी नहीं मिली थी उस दौरान सबकी मदद की
रतन टाटा को 2000 में पद्म भूषण और 2008 में पद्म विभूषण प्राप्त हुआ , जो भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला तीसरा और दूसरा सबसे ऊंचा नागरिक सम्मान है।
Ratan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदी
पुरस्कार
संगठन
मानद
एचईसी पेरिस
ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग की मानद डॉक्टर
क्लेमसन विश्वविद्यालय
कानून की मानद डॉक्टर
न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय, कनाडा
ब्रिटिश साम्राज्य के आदेश के मानद नाइट ग्रैंड क्रॉस
यूनाइटेड किंगडम
सयाजी रत्न पुरस्कार
बड़ौदा मैनेजमेंट एसोसिएशन
व्यापार के मानद डॉक्टर
सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी
डॉक्टरेट की मानद उपाधि
एम्स्टर्डम विश्वविद्यालय
व्यापार व्यवहार के मानद डॉक्टर
कार्नेगी मेलॉन विश्वविद्यालय
अर्नस्ट और वर्ष का सर्वश्रेष्ठ युवा उद्यमी – लाइफटाइम अचीवमेंट
अर्न्स्ट एंड यंग
विदेश एसोसिएट
नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग
व्यापार मानद डॉक्टर
न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय
मानद फैलो
इंजीनियरिंग की रॉयल अकादमी
इस साल के बिजनेस लीडर
एशियाई पुरस्कार
कानून की मानद डॉक्टर
पेपरडाइन विश्वविद्यालय
लीडरशिप अवार्ड में लीजेंड
येल विश्वविद्यालय
शांति पुरस्कार के लिए ओस्लो व्यापार
शांति प्रतिष्ठान के लिए व्यापार
हैड्रियन पुरस्कार
विश्व स्मारक कोष
लॉ की मानद डॉक्टर
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
Ratan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदी
Ratan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदी रतन टाटा ने अमेरिका के लॉस एंजेल्स जॉन्स और अमाउंट में भी कार्य किया ! उन्होंने टाटा ग्रुप में अपने करियर की शुरुआत 1961 में की थी ! पहले वह टाटा स्टील के शॉप फ्लोर पर कार्य करते थे ! बाद में उन्हें टाटा ग्रुप और अन्य कंपनियों में शामिल किया गया ! 1971 में उन्होंने रेडियो और इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया ! 1981 में रतन टाटा को टाटा इंडस्ट्रीज का अध्यक्ष बनाया गया तथा 1991 में जेआरडी टाटा के पद को छोड़ने के बाद उन्होंने अपना उत्तराधिकारी रतन टाटा को घोषित किया !
Ratan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदी
परोपकार की कार्नेगी पदक
अंतर्राष्ट्रीय शांति के लिए कार्नेगी एंडोमेंट
मानद फैलोशिप
अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान के लंदन स्कूल
जिम्मेदार पूंजीवाद पुरस्कार
साइंस की मानद डॉक्टर
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मद्रास
साइंस की मानद डॉक्टर
वारविक विश्वविद्यालय
अंतर्राष्ट्रीय गणमान्य अचीवमेंट अवार्ड
प्रौद्योगिकी के मानद डॉक्टर
एशियन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
उरुग्वे के ओरिएंटल गणराज्य की पदक
उरुग्वे की सरकार
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के मानद डॉक्टर
ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी
Ratan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदी
Ratan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदी रतन टाटा मैं अपने काम और मेहनत से टाटा समूह को एक नए मुकाम प्रदान की उनके नेतृत्व में टाटा ने अलग-अलग ऊंचाइयों कुछ हुआ ! उनके नेतृत्व में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने पब्लिक इश्यू जारी किया टाटा मोटर्स न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हुआ ! 1998 में टाटा मोटर्स ने टाटा इंडिका नाम की कार , भारतीय नागरिक के लिए पेश किया ! इसके पश्चात टाटा ने टेकली तथा टाटा मोटर्स ने जैगवार तथा रेंज रोवर को खरीदा !इसके बाद टाटा स्टील ने कोरस नामक कंपनी को खरीदा इससे टाटा समूह का भारतीय उद्योग में बहुत बड़ा प्रश्न लहराया ! टाटा ने टाटा नैनो दुनिया की सबसे सस्ती कार भी आम जनता तक पहुंचाई !
Ratan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदी
Ratan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदी टाटा समूह की सभी कार्यकारी जिम्मेदारी से रतन टाटा 28 दिसंबर 2012 को मुक्त हो गया ! उन्होंने खुद ही सेवानिवृत्त ले लिया उन्होंने अपने स्थान पर साइरस मिस्त्री को टाटा का नया उत्तराधिकारी नियुक्त किया ! हालांकि उन्होंने भारत में इ कॉमर्स कंपनी स्नैपडील में अपना व्यक्तिगत निवेश किया है ! इसके साथ-साथ उन्होंने एक और यह कॉमर्स अर्बन लैडर और चाइनीस मोबाइल जिओनी में भी निवेश किया है ! रतन टाटा भारत के साथ-साथ भारत के बाहर भी कई संगठनों में महत्वपूर्ण पद पर है ! उन्होंने उद्योग व्यापार मैं प्रधानमंत्री की टीम के अहम सदस्य हैं रतन टाटा वैसे तो कई कंपनियों के बोर्ड के डायरेक्टर रहे हैं !
Ratan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदी भारत सरकार ने रतन टाटा को देश के सर्वोच्च पुरस्कार में गिने जाने वाले पद्म भूषण तथा पद्म विभूषण से सम्मानित किया है ! उन्हें पद्म भूषण 2000 में तथा पद्म विभूषण 2008 में मिला था ! इसके अलावा रतन टाटा को नेशनल रेडियो एंड इलेक्ट्रॉनिक्स (नेल्को) का डायरेक्टर भी बनाया गया उस समय उनकी कंपनी घाटे में चल रही थी !और बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी केवल 2% थी मगर रतन टाटा ने अपनी कड़ी मेहनत से उस कंपनी को नए मुकाम तक पहुंचा दिया ! जिस दौरान इंदिरा गांधी ने आपातकाल लागू किया था ! उन दिनों कंपनी को काफी घाटा हो रहा था और टाटा यूनियन को हड़ताल का भी सामना करना पड़ा था ! जिसकी वजह से नेल्को कंपनी को बंद कर दी गई थी !
Ratan Tata Biography In Hindi ! रतन टाटा बायोग्राफी इन हिंदी इसके बाद रतन टाटा ने एक क्लास में चल रही कपड़े कंपनी की जिम्मेदारी संभाली ! मगर इसकी हालात को सुधारने के लिए लगभग 5000000 रूपों की जरूरत थी ! जो इन्हें बाजार से नहीं मिल पाया और अंत में रतन टाटा ने इस कंपनी को बंद कर दिया , जिससे रतन टाटा काफी दुखी हुए कई सालों तक रतन टाटा काफी संघर्ष का सामना किया ! उन्हें टाटा ग्रुप का उत्तराधिकारी 1991 में बनाया गया टाटा इंडस्ट्रीज संभालने के साथ-साथ वो टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज से भी जुड़े रहे ! उन्होंने टाटा मोटर्स का स्टॉक एक्सचेंज भी न्यूयॉर्क में सूचीबद्ध करवाया !