Monday 27th March 2023
Durbar Marg, Kathmandu

Shahrukh Khan BIOGRAPHY IN HINDI ! शाहरुख खान बायोग्राफी इन हिंदी ! Shahrukh khan Networth ! Shahrukh khan Wife ! Shahrukh Khan son ! Shahrukh Khan Daughter ! Aryan Khan ! Shahrukh Khan House Mannat ! King Of Bollywood ! King Khan ! Shahrukh Khan Films

Shahrukh Khan – शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को नई दिल्ली स्थित एक मुस्लिम परिवार में हुआ था ! मगर शाहरुख खान मैं अपनी जिंदगी के पहले 5 साल कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में बिताए थे ! उनके पिता का नाम ताज मोहम्मद था जो ब्रिटिश इंडिया के कार्यकाल में भारत के स्वतंत्रता सेनानी थे !

शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) का फोन नंबर क्या है ?

शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) का व्हाट्सएप नंबर क्या है ? 

शाहरुख खान ( Shahrukh Khan )  का कांटेक्ट नंबर क्या है ?

शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) पर्सनल मोबाइल नंबर क्या है ?

शाहरुख खान ( Shahrukh Khan )  पर्सनल व्हाट्सएप नंबर क्या है ?

शाहरुख खान ( Shahrukh Khan )  से कैसे मिलें ? 

शाहरुख खान ( Shahrukh Khan )  के ऑफिस का पता क्या है ? 

शाहरुख खान ( Shahrukh Khan )  गर्लफ्रैंड/पत्नी कौन है ?

शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) कितनी संपत्ति के मालिक हैं ? 

शाहरुख खान ( Shahrukh Khan )  का Facebook account क्या है ? 

शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) का Instagram account क्या है ?

शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) का ट्विटर account क्या है ? 

 Shahrukh Khan BIOGRAPHY IN HINDI
Shahrukh Khan BIOGRAPHY IN HINDI

शाहरुख खान पाकिस्तान के पेशावर शहर से ताल्लुक रखते हैं बंटवारे के बाद उनके माता-पिता ने भारत आने का फैसला कर लिया ! जहां तक शाहरुख खान ( Shahrukh Khan )  के पिता का सवाल है वह खान अब्दुल गफ्फार खान के चाहने वाले थे ! उन्होंने खान अब्दुल गफ्फार खान के कहने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में भी जुड़ने का फैसला किया ! 1947 के पूर्व शाहरुख खान का परिवार पाकिस्तान के पेशावर शहर में रहता था ! मगर बंटवारे की त्रासदी को झेलने के बाद उनका परिवार दिल्ली में आकर बस गया ! उनकी माता जी का नाम लतीफ फातिमा था ! शाहरुख खान कहते हैं कि उनके जीवन में उनकी माता का स्थान सबसे बड़ा है , उनकी माता ने उन्हें पालने के लिए बहुत सारी तकलीफ का सामना करना पड़ा ! शाहरुख खान का भरण पोषण दिल्ली के एक इलाके राजेंद्र नगर में हुआ था , फिलहाल राजेंद्र नगर यूपीएससी की कोचिंग के लिए प्रसिद्ध है !

नामशाहरुख खान
उपनामकिंग खान,SRK,बादशाह,किंग ऑफ़ रोमांस.
HEIGHT5’8’ (1.74M)
बॉडी साइज़38-32-15
व्यवसायअभिनेता,निर्माता,निर्देशक,होस्ट.
कुलसंपत्ति1000 मिलियन
जन्म तारीख2 नवंबर 1965
उम्र56
जन्म स्थानदिल्ली
स्थान मुंबई महाराष्ट्रा ,इंडिया
नागरिकताभारतीय
स्कूलसंत कोलम्बिया स्कूल 
कॉलेजहंस राज कॉलेज , यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
शिक्षा  इकोनॉमिक्समास्टर डिग्री-मास कम्युनिकेशन(फिल्म मेकिंग)
TWITTERhttps://twitter.com/iamsrk
धर्ममुस्लिम
पितामीर ताजमोहम्मद खान
मातालतीफ़ फातिमा
पत्नीगौरी खान (इंटीरियर डिज़ाइनर,प्रोडूसर)
बहनशहनाज़ लालारुख
बच्चेंआर्यन खान , अब्राम खान , सुहाना
Shahrukh Khan BIOGRAPHY IN HINDI
 Shahrukh Khan BIOGRAPHY IN HINDI
Shahrukh Khan BIOGRAPHY IN HINDI
फिल्मरिलीससहकलाकार
बाज़ीगर1993काजोल
डर1993सनी देओल, जूही चावला
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएगे1995काजोल
दिल तोपागल है1997माधुरी दीक्षित, करिश्मा
कुछ कुछ होता है1998रानी मुखर्जी, काजोल, सलमान खान
मोहब्बतें2000अमिताभ, ऐश्वर्या रॉय
देवदास2002ऐश्वर्या रॉय, माधुरी दीक्षित
कल हो ना  हो2003प्रीटी जिंटा, सैफ अली खान
मैं हु ना2004सुष्मिता सेन, सुनील शेट्टी
वीर जारा2004प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी
कभी अलविदा ना कहना2006अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, प्रीटी जिंटा
डॉन2006प्रियंका चौपडा
चक दे इंडिया2007सागरिका घाटगे
ओम शांति ओम2007दीपिका पादुकोण
रब ने बना दी जोड़ी2008अनुष्का शर्मा
माय नाम इस खान2010काजोल
डॉन 22011प्रियंका चौपडा, लारा दत्ता
जब तक है जान2012कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा
चेन्नई एक्सप्रेस2013दीपिका पादुकोण
हैप्पी न्यू इयर2014दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद,
Shahrukh Khan BIOGRAPHY IN HINDI
 Shahrukh Khan BIOGRAPHY IN HINDI
Shahrukh Khan BIOGRAPHY IN HINDI
अवार्ड सालफिल्म
पोपुलर अवार्ड2003देवदास
फिल्म फेयर अवार्ड2008चक दे इंडिया
फिल्म फेयर अवार्ड2005स्वदेश
फिल्म फेयर अवार्ड2003देवदास
फिल्म फेयर अवार्ड2001मोहब्बते
फिल्म फेयर अवार्ड1999कुछ कुछ होता है
फिल्म फेयर अवार्ड1998दिलतो पागल है
फिल्म फेयर अवार्ड1996दिल वाले दुल्हनिया ले जाएगे
फिल्म फेयर अवार्ड1995अन्जाम
फिल्म फेयर अवार्ड1994बाज़ीगर
फिल्म फेयर अवार्ड1994कभी हा कभी ना
फिल्म फेयर अवार्ड1993 
स्क्रीन2007कभी अलविदा ना कहना
स्क्रीन2005वीर जारा
जी सिने पोपुलर अवार्ड2005वीर ज़ारा
स्पेशल अवार्ड2005वीर जारा
स्क्रीन2003देवदास
स्पेशल अवार्ड 2003देवदास
स्क्रीन1996दिलवाले दुल्हनिया ले जाएगे
आइफा अवार्ड2009 
Shahrukh Khan BIOGRAPHY IN HINDI
 Shahrukh Khan BIOGRAPHY IN HINDI
Shahrukh Khan BIOGRAPHY IN HINDI
SHAHRUKH KHAN खानातन्दुरी चिकन
SHAHRUKH KHAN ड्रिंकपेप्सी, कॉफ़ी
SHAHRUKH KHAN नायकदिलीप कुमार,अमिताभ बच्चन
SHAHRUKH KHAN नायिकामुमताज़ ,सायरा बनो
SHAHRUKH KHAN कलरनीला,कला,सफेद
SHAHRUKH KHAN स्थानलन्दन,दुबई
SHAHRUKH KHAN साथी कलाकार(Female Co-Star)जूही चावला, काजोल, माधुरी दीक्षित
SHAHRUKH KHAN फिल्मडायरेक्टरमनमोहन देसाईं
SHAHRUKH KHAN म्यूजिक डायरेक्टरए. आर. रहमान
SHAHRUKH KHAN खेलहॉकी,फुटबॉल,क्रिकेट
SHAHRUKH KHAN विषयइंग्लिश
Shahrukh Khan BIOGRAPHY IN HINDI

शाहरुख खान ( Shahrukh Khan )  बताते हैं उनके पिता कई प्रकार के कारोबार करते थे , जिनमें उनका एक रेस्टोरेंट भी था ! वह एक मध्यमवर्गीय पिता की तरह अपने बच्चों का पालन पोषण करते थे , शाहरुख खान का दिल्ली में किराए का मकान था ! उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के सेंट कोलंबिया स्कूल से प्राप्त की ! शाहरुख खान बचपन से ही पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी अपना ध्यान देते रहते थे ! उन्होंने विद्यार्थी जीवन में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया उनके युवा दिन नाटकों में हिस्सा तथा कई कार्यकाल किसी बड़े कंसर्ट का हिस्सा लेने में गुजरे ! वह अलग अलग भूमिका का निर्वहन करते हुए कई पुरस्कार भी अपने नाम अर्जित किए शाहरुख खान बताते हैं  ! कि वह बाल्यकाल में काफी शरारती हुआ करते थे जिसकी वजह से उन्हें कई बार तकलीफ में भी जेल नहीं होती थी !

 Shahrukh Khan BIOGRAPHY IN HINDI
Shahrukh Khan BIOGRAPHY IN HINDI


शाहरुख खान ( Shahrukh Khan )  ने अपने कैरियर की शुरुआत टेलीविजन जगत से की है , उन्होंने बहुत सारे ड्रामा सीरियल्स में काम किया ! उनकी शुरुआत दिल दरिया , फौजी और सर्कस जैसे सीरियल्स के माध्यम से हुई ! जहां तक बॉलीवुड की बात है उन्होंने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग 1991 में शुरू की मगर उनकी पहली फिल्म 1992 में दीवाना रिलीज हुई ! सुपरहिट गानों से भरी हुई या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत चली है ! इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा ऋषि कपूर तथा दिव्या भारती ने काम किया था ! फिल्म के गाने कुमार सानू के थे ,  इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का पुरस्कार से सम्मानित किया गया ! फिल्म 1992 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है , इस फिल्म से शाहरुख खान बॉलीवुड की दुनिया में स्थापित होने लगे इसके बाद शाहरुख खान ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा ! वह सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते गया एक से बढ़कर एक हिट फिल्में उनके दरवाजे पर दस्तक देती गई और वह बॉलीवुड के बादशाह बन गए !


शाहरुख खान ( Shahrukh Khan )  एक अलग ही तरह के अभिनेता है जिनकी फैन फॉलोइंग हर उम्र के लोगों में है ! भारत के अलावा भी कई मुल्कों में शाहरुख खान की लोकप्रियता है , खासकर लड़कियां शाहरुख खान की दीवानी है ! शाहरुख खान का किसी से कोई प्रेम संबंध नहीं रहा वह जब भी सामने आते थे तो अपनी धर्म पत्नी के साथ ही नजर आते थे ! उन्हें अपनी पत्नी के साथ कई बार देखा जाता है शाहरुख खान के पत्नी का नाम गौरी है , जो हिंदू पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं उनके तीन बच्चे हैं ! आर्यन खान सुहाना खान और अबराम खान शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री का सबसे अच्छा पति और सबसे प्रभावशाली पिता के रूप में जाना जाता है ! वह अपने बच्चों से बेहद मोहब्बत करते हैं शाहरुख खान बोलते हैं कि उन्हें अपने बच्चों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है !


शाहरुख खान ( Shahrukh Khan )  को हिंदी फिल्मों का बादशाह कहा जाता है वह किंग खान के नाम से भी प्रसिद्ध है ! उन्होंने लगभग 80 से ज्यादा फिल्म में काम किया है जिसमें उन्हें 14 फिल्म फेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है ! जैसा कि मैंने आपको बताया शाहरुख खान ने अपना शुरुआत बॉलीवुड की 1992 में आई फिल्म दीवाना से की थी ! उनके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया उन्होंने 1993 में बाजीगर और डर 1994 में अंजाम 1995 में दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ! 1997 में दिल तो पागल है 1998 में कुछ कुछ होता है 2000 में मोहब्बतें 2001 में कभी खुशी कभी गम 2002 में देवदास 2004 में स्वदेश 2007 में चक दे इंडिया ! 2010 में माय नेम इज खान 2013 में चेन्नई एक्सप्रेस 2014 में हैप्पी न्यू ईयर 2015 में दिलवाले 2017 में रईस फिल्में महत्वपूर्ण भूमिकाओं का तथा अपनी अदा से करोड़ों लोगों को दीवाना बनाया !शाहरुख खान ( Shahrukh Khan )  को पसंद करने वाले दुनिया में करोड़ों लोग हैं ! उनकी लोकप्रियता को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें पदम श्री से सम्मानित किया तथा फ्रांस की सरकार ने अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया है ! 

शाहरुख खान ( Shahrukh Khan )  “खान मोशन पिक्चर” और रेड चिलीज इंटरटेनमेंट के मालिक मालिक भी हैं ! इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग कि कोलकाता नाइट राइडर्स और कैरेबियन प्रीमियर लीग त्रिनबागो नाइट राइडर्स के मालिक हैं ! शाहरुख खान परोपकारी प्रयासों के लिए भी जाने जाते हैं उन्हें यूनेस्को ने पिरामिड कौन मॉर्निंग पुरस्कार से 2011 में सम्मानित किया था ! तथा 2018 में विश्व आर्थिक मंच भारत में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के लिए क्रिस्टल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है वह भारत के प्रभावशाली लोगों की सूची में हमेशा टॉपर स्थान पर रहते हैं !


शाहरुख खान ( Shahrukh Khan )  बचपन से दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन के फैन थे ! वह बार-बार स्कूल प्रोग्राम में इन दोनों की आवाजों का नकल किया करते थे , उन्होंने अर्थशास्त्र से ग्रेजुएशन की डिग्री ली वह दिल्ली के हंसराज कॉलेज के विद्यार्थी भी रहे हैं ! शाहरुख खान के पिता की मृत्यु कैंसर की वजह से 1981 में हो गई तथा उनकी मां डायबिटीज की वजह से 1991 में चल बसी !

 Shahrukh Khan BIOGRAPHY IN HINDI
Shahrukh Khan BIOGRAPHY IN HINDI

शाहरुख खान ( Shahrukh Khan )  अप्रैल 1991 में फिल्मों में अभिनय करने का निश्चय किया था , उन्होंने मां की मृत्यु का दुख झेलने का या अच्छा तरीका बताया था ! वह पूर्णकालिक कैरियर बनाने के लिए दिल्ली से मुंबई की तरफ रवाना हो गए !  मुंबई आते उन्हें चार फिल्मों के प्रस्ताव मिले उनका पहला प्रस्ताव हेमा मालिनी के निर्देशन में बनी फिल्म दिल आशना है , मगर उनकी पहली फिल्म दीवाना जो 1992 में रिलीज हुई हालांकि उन्होंने पहली फिल्म की शूटिंग राजू बन गया जेंटलमैन से शुरू की थी !
1993 में शाहरुख खान ( Shahrukh Khan )  की दो फिल्में रिलीज हुई , दोनों में उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई थी फिल्म बाजीगर में उन्होंने एक हत्यारा तथा फिल्म डर में उन्होंने एक जुनूनी प्रेमी का किरदार निभाया था ! बाजीगर मैं उसके उनके प्रदर्शन को देखते हुए ! उन्हें पहला फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा डर के हिट होने के बाद फिल्म डायरेक्टर यश चोपड़ा ने उनके साथ और भी फिल्म बनाने का निश्चय किया !


सन 1995 में शाहरुख खान ( Shahrukh Khan )  के 7 फिल्म रिलीज हुई ! जिनमें सबसे लोकप्रिय फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे थी , इसी वर्ष राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फिल्म करन अर्जुन भी पर्दे पर आई थी दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया ! उसके बाद शाहरुख खान भारत के सबसे बड़े रोमांटिक हीरो के रूप में उपरे दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ! ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर की सूची में शोले को पछाड़ दिया दुनिया भर में लगभग एक बिलियन डॉलर से ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड की पहली फिल्म बनी !


अप्रैल 2020 में भारत और महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल और दिल्ली की राज्य सरकार को कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए शाहरुख खान ने मदद का ऐलान किया ! उन्होंने मुंबई में स्थित अपनी 4 मंजिला कार्य काले को कोरोनावायरस रोगियों के लिए जांच का स्थान दिया ! शाहरुख खान ( Shahrukh Khan )  को बॉलीवुड के सबसे महंगे अभिनेताओं में से एक माना जाता है , उन्हें 14 बार फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है ! वह दिलीप कुमार के साथ इस सूची में बराबरी पर मौजूद है हालांकि उन्हें कोई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया गया है ! भारत सरकार ने उन्हें 2005 में जरूर पद्म श्री से सम्मानित किया था , खान को 5 बार डॉक्टरेट की उपाधि से भी सम्मानित किया गया है !

सलमान खान (SALMAN KHAN) : सलमान खान जीवन परिचय ! 100 % जानकारी

151+ आंटी (Aunty), भाभी (Bhabhi) गर्लफ्रेंड व्हाट्सएप नंबर , Girlfriend Whatsapp Number

99+ Mumbai Girls whatsapp number List : मुम्बई की लड़कियों के व्हाट्सएप्प नंबर 

कॉल बॉय (CALL BOY) , Apply ऑनलाइन , सैलरी , जॉब , – 100% जानकारी

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) : दीपिका पादुकोण जीवन परिचय ! 100 % जानकारी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back To Top