Sundar Pichai Biography In Hindi ! सुंदर पिचाई बायोग्राफी इन हिंदी Sundar Pic hai Height ! Sundar Pic hai Networth ! SUNDAR PICHAI WIFE ! SUNDAR PICHAI SON ! SUNDAR PICHAI GOOGLE ! SUBDAR PICHAI DAUGHTER ! SUNDAR PICHAI AGE
Sundar Pichai Biography In Hindi ! सुंदर पिचाई बायोग्राफी इन हिंदी सुंदर पिचाई का जन्म 12 जुलाई 1972 को चेन्नई तमिलनाडु में हुआ था ! वैसे तो सुंदर पिचाई का पूरा नाम सुंदर राजन पिचाई है ! जो सुंदर पिचाई के नाम से पूरी दुनिया में लोकप्रिय है , वह एक वरिष्ठ टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव के रूप में गूगल में कार्यरत थे ! बाद में उन्हें गूगल का सीईओ नियुक्त किया गया भारत में जन्म लेने के बाद सुंदर पिचाई ने प्रारंभिक पढ़ाई भारत से ही की उन्होंने आईआईटी खड़कपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की ! तथा 2004 में ही गूगल को ज्वाइन कर लिया था अपनी मेहनत तथा कर्तव्यनिष्ठ बात व्यवहार से आज वह दुनिया के सबसे बड़े कंपनी के सबसे लोकप्रिय सीईओ में से एक है !

Sundar Pichai Biography In Hindi ! सुंदर पिचाई बायोग्राफी इन हिंदी सुंदर पिचाई का जन्म एक मध्यमवर्गीय तमिल परिवार में हुआ था उनके पिताजी का नाम रघुनाथ पिचाई तथा माता का नाम लक्ष्मी है ! सुंदर पिचाई के पिताजी ब्रिटिश कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी में वरिष्ठ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे सुंदर पिचाई का बचपन मद्रास के ही एक इलाके अशोक नगर में बीता ! सुंदर पिचाई ने जवाहर विद्यालय से दसवीं तक की पढ़ाई की फिर वह आईआईटी चेन्नई में स्थित वना वनी स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की ! इसके बाद सुंदर को आईआईटी खड़कपुर में दाखिला मिल गया जहां से उन्होंने इंजीनियरिंग करने के बाद उनके प्राध्यापकों ने उन्हें स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने की सलाह दी ! इसके बाद सुंदर पिचाई ने एमएस और एमबीए की डिग्री भी हासिल किए और पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय से उन्होंने आगे की पढ़ाई की !
sundar Pichai Biography In Hindi ! सुंदर पिचाई बा sundar Pichai Biography In Hindi ! सुंदर पिचाई बायोग्राफी इन हिंदी sundar Pichai Biography In Hindi ! सुंदर पिचाई बायोग्राफी इन हिंदी

सुंदर पिचाई की जीवन-
नाम | पिचाई सुंदरराजन |
नागरिकता | संयुक्त राज्य अमेरिका |
गृह नगर | भारत |
शिक्षा | भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय औरपेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी |
धर्म | हिंदू |
भाषा का ज्ञान | हिंदी, अंग्रेजी |
पेशा | गगूल के सीईओ, कंप्यूटर इंजीनियर |
लंबाई | 5’11 |
वजन | 66 किलो |
राशि | कर्क |
कुल संपत्ति | $1.5 अरब (₹100,00,00,00,000) |
जन्मदिन | 12 जुलाई, 1972 |
जन्म स्थान | मदुरै, तमिलनाडु, भारत |
पिता | रघुनाथ पिचाई |
माता | लक्ष्मी पिचाई |
भाई | एक है, नाम की जानकारी नहीं |
पत्नी | अंजलि पिचाई |
बच्चों का नाम | किरण पिचाई और काव्या पिचाई |

Sundar Pichai Biography In Hindi ! सुंदर पिचाई बायोग्राफी इन हिंदी सुंदर पिचाई , पढ़ाई के बाद उन्होंने अप्लाइड मैटेरियल्स तथा प्रोडक्ट मैनेजमेंट मैं इंजीनियरिंग किया इसके बाद उन्होंने वैकेंसी एंड कंपनी में मैनेजमेंट के रूप में कार्य किया सुंदर पिचाई ने 2004 में गूगल ज्वाइन किया था उसके बाद वह गूगल में एक से बढ़कर एक शोध जैसे कि गूगल क्रोम क्रोम ओएस गूगल ड्राइव तथा गूगल मैप के विकास में महत्वपूर्ण योगदान निभाया 2009 में सुंदर पिचाई क्रोमो वर्क के लिए तथा 2011 में क्रोमबुक के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया इसके बाद गूगल कंपनी ने सुंदर पिचाई को उनके कार्य से संतुष्ट होकर 10 अगस्त 2015 को गूगल का अगला सीईओ नियुक्त किया यह घोषणा गूगल के संस्थापक लैरी पेज ने की ! सुंदर पिचाई को अब गूगल की पैरंट कंपनी अल्फाबेट का भी सीईओ नियुक्त कर दिया गया है
नाम | सुंदर पिचाई |
पूरा नाम | पिचाई सुंदर राजन |
पिता | रघुनाथ पिचाई |
माता | लक्ष्मी पिचाई |
जन्म | 12 जुलाई 1972 |
जन्म स्थान | मदुरै, चेन्नई , तमिलनाडु , भारत |
शिक्षा | लन्दन लॉ कॉलेज |
पद | Google + Alphabet CEO |

- सुंदर पिचाई के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वह जिस नंबर को एक बार देख लेते हैं उन्हें वह याद हो जाता है
- सुंदर पिचाई की काबिलियत को देखते हुए अनेकों कंपनियों ने उन्हें ऑफर देने का सोचा मगर वह गूगल के साथ ही बने रहने का फैसला किया
- सुंदर पिचाई का परिवार काफी साधारण है और इनका बचपन बिना टीवी और बिना गाड़ी के गुजरा
- सुंदर पिचाई ने अपनी डिग्री हासिल करने के बाद अमेरिका चले गए वहां उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल किए बाद में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से एमबीए भी किया
sundar Pichai Biography In Hindi ! सुंदर पिचाई बायोग्राफी इन हिंदी sundar Pichai Biography In Hindi ! सुंदर पिचाई बायोग्राफी इन हिंदी
- गूगल का हिस्सा बनने से पहले सुंदर पिचाई मेकिंग से एंड कंपनी में काम क्या करते थे इसके बाद वह गूगल से जुड़ गए और गूगल की गूगल सर्च टूल बार नाम की छोटी सी टीम का हिस्सा हुए
- गूगल क्रोम , गूगल मैप , गूगल ड्राइव बनाने में सुंदर पिचाई का अहम योगदान था गूगल क्रोम को तो उन्होंने दुनिया का नंबर वन ब्राउज़र बना दिया
- सुंदर पिचाई काफी साधारण व्यक्ति हैं इनका विवाद से नाता बहुत कम रहा है हालांकि साल 2018 में जेम्स डामोर नामक व्यक्ति को एक मेमो बनाने के चक्कर में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था उन्होंने बस इतना कहा था कि गूगल में महिलाओं की संख्या काफी कम है
- कहते हैं कि सुंदर पिचाई को ट्विटर से भी ऑफर मिला था मगर गूगल के संस्थापक लैरी पेज ने उन्हें ज्यादा पैसे देकर रोक लिया
- सुंदर पिचाई और उनकी पत्नी अंजलि दोनों साथ में आईआईटी की पढ़ाई करते थे इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे को डेट करना प्रारंभ किया और बाद में एक दूसरे से शादी कर ली
- गूगल की कंपनी अल्फाबेट सुंदर पिचाई को 273328 शेयर से सम्मानित किया जिससे उनकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई वहीं 2016 में सीईओ के नाते उन्होंने लगभग 13 सौ करोड़ कमाए थे
- सुंदर पिचाई एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जो गूगल ही नहीं गूगल के पेरेंट्स कंपनी अल्फाबेट के भी चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर का कार्य कर रहे हैं कई भारतीयों के लिए वह प्रेरणा के स्रोत हैं तथा उनकी उपलब्धि किसी ख्वाब से कम नहीं है
- सुंदर पिचाई जब जवान थे तो अपनी मां की ब्लड रिपोर्ट लेने के लिए वह अस्पताल गए थे वहां देर होने के कारण लोगों ने पहली बार 12 साल की उम्र में टेलीफोन देखा था
- सुंदर पिचाई कहते हैं उन्हें यह भी याद है कि उनकी फैमिली ने जब पहली बार फ्रिज खरीदा था तो बचे हुए खाने उनकी मां फ्रिज में रख दिया करती थी जिसस उनके घर में काफी लाभ हुआ तथा खाने की बर्बादी भी रुके