Saturday 3rd June 2023
Durbar Marg, Kathmandu
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए ? 

दोस्तों , भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था जहाँ भारत को विश्व पटल पर ऊपर ले जा रही है वही भारत की बढ़ती हुई जनसंख्या भारत में बेरोजगारी को बढ़ा रही है ! जहां तक नौकरी की बात है कि लोगों को सरकारी नौकरी के उतने अवसर नहीं मिल पा रहे है ! जिसकी वजह से लोग इधर-उधर भटक रहे हैं ! आजकल के जमाने में सरकारी नौकरी मिलना आसान नहीं रहा है इसलिए लोग अलग अलग तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं इसमें हम आपकी मदद करेंगे आप घर बैठे WhatsApp का यूज करके पैसे कैसे कमा सकते हैं ! दोस्तों आजकल इंटरनेट का जमाना है और लोग घर से बैठ कर के ही काम करना पसंद करते हैं आप इंटरनेट की सहायता से किसी भी काम को अच्छे तरीके से कर सकते हैं और घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं ! 
दोस्तों डिजिटल इंडिया Campaign के तहत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इंटरनेट का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करने को प्रोत्साहित किया है ! भारत दुनिया के अन्य देशों की तुलना में ज्यादा आबादी वाला देश है जिसकी वजह से यहां पर बेरोजगारी बढ़ती जा रही है बेरोजगारी देश के विकास के लिए एक बाधा है !बेरोजगारी एक बहुत ही गंभीर समस्या है जो देश को  गिरती हुई अर्थव्यवस्था तक ले कर जाती है ! बेरोजगारी मुख्यतः शिक्षा का अभाव , रोजगार के ना मिलने वाले मौके इत्यादि वजह से होती है आज हम आपको घर से बैठकर WhatsApp से पैसे कमाने के बारे में बताएंगे – 

1. Affiliate Marketing 

Affiliate Marketing के बारे में आप पहले ही सुन चुके होंगे ! Affiliate Marketing के जरिए आप WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं ! Affiliate Marketing , मार्केटिंग का एक ऐसा हिस्सा है जिसके जरिए आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचकर उससे कमीशन प्राप्त कर सकते हैं ! इसमें आप किसी कंपनी से सम्बंधित प्रचार-प्रसार कर सकते हैं ! जहां तक प्रोडक्ट की बात है – प्रोडक्ट लाइफ स्टाइल , फैशन , इलेक्ट्रॉनिक , फूड , टेक्निकल सर्विसेज इत्यादि के माध्यम से आप WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं ! आप E-service देकर भी Affiliate Marketing के जरिए WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं ! भारत में बहुत सारी विश्वास करने वाली कंपनियां हैं जिसको आप अपनी एक मार्केटिंग स्टाइल बना सकते हैं जैसे कि अमेजन ,  फ्लिपकार्ट , स्नैपडील , मिंत्रा इत्यादि कंपनियों पर अपना अकाउंट बना कर के Affiliate marketing WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं ! Affiliate marketing विज्ञापन का एक ऐसा जरिया है जिसमें कोई थर्ड पार्टी अपने ट्राफिक जनरेट के माध्यम से किसी प्रोडक्ट को बेचकर कमीशन के रूप में WhatsApp से पैसे कमा सकता है ! इंटरनेट आने की वजह से Affiliate marketing करना और भी आसान हो गया है ! अमेजॉन जैसी कंपनी पर पूरे विश्व के लोग Affiliate marketing के जरिए अपना अकाउंट बनाकर लाखों रुपए महीने WhatsApp से कमा रहे हैं ! Affiliate marketing करने के लिए आपके पास उपभोक्ताओं तक जरूरी है ! जितना ज्यादा उपभोक्ता से आपका संपर्क होगा उतना ज्यादा पैसे आप whatsapp से पैसे कमा पाएंगे ! अमेजॉन पूरी दुनिया की सबसे बड़ी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम का संचालन करती है ! इसमें यह बात है कि अमेजन का रूल और रेगुलेशन काफी मुश्किल माना गया है मग़र आप उससे आसान तरीके से whatsApp से पैसे कमा सकते हैं औऱ आप एक अच्छे बिजनेसमैन बन कर व्हाट्सएप से पैसा कर सकते हैं !


2- Link Shortening 

 Link Shortening का काम बहुत ही आसान है इसमें आप पापुलर वेबसाइट्स के लिंक को शार्ट कर सकते हैं ! जब आप शॉर्ट सर्विस का इस्तेमाल करते हैं उसके बाद आपको  लिंक अपने Whatsapp ग्रुप पर या किसी सोशल मीडिया ग्रुप में  शेयर कर सकते हैं ! Link Shortening में जितना क्लिक होता है उतने ही पैसे मिलते हैं उस का आसान सा तरीका यह जितना ज्यादा क्लिक होगा उतना ज्यादा पैसे आप कमा पाएंगे ! Link Shortening भारत में बहुत तेजी से फैल रहा है भारत के युवा लिंक शार्ट में कर कर हजार से लाख रुपए प्रतिमाह कमा रहे हैं ! इंटरनेट की दुनिया में URL का अपना योगदान है आप चाहें Blogger हो या Affiliate marketer या फिर आपकी कोई ई-कॉमर्स कंपनी में कार्यरत हो ! आप नियमित रूप से यूआरएल को शार्ट करके Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं ! अधिकांश कंपनियों का प्रोडक्ट के लिंक लंबे होने की वजह से Link Shortening करने वाले को ढूंढते हैं ! आप चाहे तो उन कंपनियों से सहायता कर सकते हैं और उसके जरिए whatsapp से पैसे कमा सकते हैं ! जब कोई बड़ी लिंक छोटी हो जाती है तो उसको ओपन करना आसान हो जाता है ! यूजर सबसे पहले शॉर्टलिंक वाली वेबसाइट पर जाता है उस उसके बाद पूरी डायरेक्ट हो करके मैन वेबसाइट तक पहुंच जाता है इस तरीके से आप Link Shortening सोचने का काम करते हैं और व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं !

3- PPD (Pay Per Download)

पीपीडी नेटवर्क का फुल फॉर्म होता है Pay Per Download ! पीपीडी नेटवर्क के माध्यम से आप अपना अकाउंट किसी साइट पर बना सकते हैं वहां पर आप उस से रिलेटेड फाइल को अपलोड करके डाउनलोड कर सकते हैं उसके बाद वहां उसका लिंक शेयर करके whatsapp के ग्रुप में तथा अन्य दोस्तों एवं फॉलोअर्स इत्यादि तक पहुंचा सकते हैं ! पीपीडी नेटवर्क Whatsapp से पैसे कमाने का बहुत अच्छा माध्यम बनता जा रहा है ! वर्तमान में पीपीडी नेटवर्क की सहायता से लोग लाखों रुपए महीने कमा रहे हैं ! लेकिन अलग-अलग वेबसाइट के अलग-अलग पॉलिसीज होती है आपको उसे फॉलो करते हुए काम करना होगा ! जब तक आप किसी वेबसाइट के बारे में पूरी तरह से जानकारी प्राप्त नहीं कर लेते तब तक काम ना शुरू करें ! क्योंकि कई लोग इस काम के जरिए फ्रॉड भी करते हैं तो आप सावधानी से और थोड़ा विचार विमर्श करने के बाद पीपीडी नेटवर्क से भी व्हाट्सएप से पैसा कमा सकते हैं !  Pay Per Download एक तरह का डाउनलोड करने वाला ही नेटवर्क है यहां आपको डाउनलोड करने से पैसा मिलता है ! कई कंपनी इंटरनेट के जरिए रेफर करने की प्रोग्राम चलाते हैं भारत में भी कई आप ऐसे हैं जैसे कि paytm , phone pe , google pay , Amazon , flipkart इत्यादि ऐप को रेफर करने के बाद इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ! WhatsApp का योगदान आज के दुनिया में काफी माना जाता है इस तरीके से भी आप WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं !

4- Whatsapp Group 

Whatsapp एप्प , फ्री डाउनलोड होने वाला एप्लीकेशन है जो आप मोबाइल फोन , टेबलेट , कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं ! इसके जरिए आप किसी को मैसेज , फोटो , डाक्यूमेंट्स , ऑडियो , लोकेशन इत्यादि भेज सकते हैं ! अगर आप whatsApp Groups का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें आपको बिना किसी चार्ज के दुनिया के किसी भी भू-भाग में अपना डाटा भेजने में  आसानी होती है ! और आप इसका इस्तेमाल विज्ञापन के लिए भी कर सकते हैं ! आप चाहे तो एक whatsapp group बनाकर के उसमें कई लोगों को जोड़कर whatsapp से पैसे कमा सकते हैं ! Whatsapp से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है whatsapp groups को बनाना ! क्योंकि व्हाट्सएप की एक ऐसा स्थान है जहां आपको आपके पसंद के लोगों का कांटेक्ट नंबर आपके पास होता है ! और उन कांटेक्ट नंबर के माध्यम से आप एक व्हाट्सएप ग्रुप बना सकते हैं ! Whatsapp groups के जरिए किसी विज्ञापन की मदद से आप आसानी से हजारों लाखों रुपए whatsapp से कमा सकते हैं ! Whatsapp पर यह माध्यम पैसे कमाने के लिए सबसे आसान तरीका है इस माध्यम से आप तरह-तरह के विज्ञापन अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा करते हैं ! जिससे आपको एक विशेष तरीके का फायदा मिलता है इस माध्यम से भी आप  whatsapp से पैसे कमा सकते हैं !

5- sell your own business

आजकल ऑनलाइन सेलिंग का एक नया जमाना आ चुका है ! आज की तारीख तारीख में हर कोई ऑनलाइन कमाना चाहता है ! इसमें whatsapp आपका बहुत अच्छा उदाहरण है , whatsapp के जरिए लोग अपने बिजनेस का विज्ञापन कर कर whatsapp से पैसे कमाते हैं ! आजकल कई वेबसाइट जैसे अमेजॉन , फ्लिपकार्ट , मिंत्रा इत्यादि कंपनियां से जुड़कर आप उसका विज्ञापन कर सकते हैं ! और इसको आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से  व्हाट्सएप पर अपने फ्रेंड्स  , व्हाट्सएप पर अपने फॉलोअर्स तक पहुंचा सकते हैं ! यह एक अच्छा माध्यम आपके लिए बन सकता है whatsapp से पैसे कमाने का ! Whatsapp से पैसे कमाने का एक और उपाय है कि आप अपने बिजनेस के प्रोडक्ट को बेचकर whatsapp से पैसे कमा सकते हैं ! यहां बिजनेस से तात्पर्य है कि अगर आपकी फैमिली में कोई व्यापार चल रहा है तो आप उसका प्रमोशन whatsapp के जरिए कर सकते हैं ! WhatsApp इसमें एक बेहतरीन भूमिका का निर्वाहन करेगा ! भारत जैसे देश जहां इतनी भारी संख्या में whatsapp के यूजर्स रहते हैं ! जनसंख्या किसी भी बिजनेस को बढ़ाने का आसान तरीका होता है ! Whatsapp से पैसे कमाने का यह भी एक तरीका है आप चाहे तो आप अपना कोई बिजनेस इस्तेमाल whatsapp से पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं ! आप अलग-अलग लोगों के whatsapp नंबर लेकर , लिंक वीडियो या ऑडियो तक अपना संदेश अपने WhatsApp फैमिली तक पहुंचा सकते हैं ! अगर आपका संदेश के द्वारा आपका किया गया विज्ञापन लोगों को अच्छा लगता है तो लोग आपको उस चीज के बारे पूछेंगे ! जिससे आपको whatsapp से पैसे कमाने में काफी मदद मिलेगी !

6 – Promotion 

 प्रमोशन का यहां अर्थ है विज्ञापन का प्रमोशन ! आप किसी कंपनी को व्हाट्सएप के माध्यम प्रमोट कर सकते हैं अगर किसी चीज को अब अपने whatsapp नंबर के जरिए दूसरों तक पहुंचाते हैं तो आप उस कंपनी के सहायक घटक हो जाते हैं ! जिससे आप कंपनी को लाभ की प्राप्ति करवाते हैं और इसी प्रमोशन के बदले कंपनी आपको अपने लाभ का कुछ हिस्सा आपके साथ शेयर करती है ! Promotin किसी विशेष उत्पाद सेवा इत्यादि में बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ! प्रमोशन का रोल whatsapp की दुनिया में बहुत ही स्पेशल है ! आप चाहे तो किसी वेबसाइट ,  यूट्यूब चैनल , खाना खाने वाले रेस्टोरेंट का प्रमोशन करके आप आराम से घर बैठे whatsapp से पैसे कमा सकते हैं !  प्रमोशन से यहां तात्पर्य है कि यह जरूरी नहीं है कि सिर्फ किसी दूसरे के बिजनेस का प्रमोशन हो आप चाहे तो अपना व्यापार का भी प्रमोशन कर सकते हैं ! भारत की बहुत सी कंपनियां जो व्हाट्सएप के माध्यम से अपना प्रमोशन करवाती है !अगर आप किसी उत्पाद को खरीदवाने के लिए अपने व्हाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल करते हैं तो उत्पाद से संबंधित कंपनी आपको उसके लाभांश का कुछ हिस्सा पहुंचाती है ! इस जरिए से भी आप व्हाट्सएप का फायदा उठाकर whatsapp से पैसे कमा सकते हैं !

7 – Post share 

 आजकल लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल किसी के पोस्ट को शेयर करने के लिए भी करते हैं ! जैसे कि आपको कोई वीडियो , कोई ऑडियो , कुकिंग की साइट,  गेमिंग,  टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कंपनियां पसंद आती है ! तो आप अपने पोस्ट के जरिए उसे लोगों तक पहुंचा सकते हैं ! Whatsapp इसमें आपकी मदद करता है ! अगर आप whatsapp का इस्तेमाल किसी पोस्ट को शेयर करने के लिए करते हैं तो आप उस प्रोडक्ट पोस्ट के होने वाले लाभ आपकी सैलरी होती है ! इस तरह आप प्रोडक्ट्स शेयर करके या उसका पोस्ट डाल कर whatsapp से पैसे कमा सकते हैं ! आप पोस्ट को अपने किसी फ्रेंड फैमिली मेंबर्स फॉलोअर्स इत्यादि तक पहुंचाते हैं या तो अगर आपका कोई व्हाट्सएप ग्रुप है तो आप उसमें पोस्ट से रिलेटेड जानकारी दे सकते हैं इससे लोगों को पोस्ट को समझने में आसानी होगी और लोग आपकी भावनाओं को समझने की कोशिश करेंगे इस तरह से आप पोस्ट शेयर कर कर भी whatsapp से पैसे कमा सकते हैं !

8 – Advertisement 

आप अपने whatsapp का इस्तेमाल विज्ञापन से पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं ! आपको पता ही होगा कि whatsapp से आप कहीं भी कुछ भी पूरी दुनिया में भेज सकते हैं ! जैसे कि आपको कोई लोकेशन भेजना हो या  कोई डॉक्यूमेंट भेजना हो या कोई लिंक भेज ना हो या  कोई मैसेज भेजना हो ! यह सारी सेवाएं whatsapp से आप आसानी से और फ्री में कर सकते हैं ! इसके अलावा आप whatsapp का इस्तेमाल किसी एडवर्टाइजमेंट के लिए भी कर सकते हैं ! अलग-अलग कंपनियां अपने लिए अलग-अलग विज्ञापन बनवाने का काम करती है ! अगर आप उन विज्ञापन को whatsapp के जरिए लोगों तक पहुंचाते हैं ! तो यह एक अच्छा माध्यम बन सकती है उस कंपनी के लिए लोगों तक पहुंचने का ! इस माध्यम से आप whatsapp से पैसे भी कमा सकते हैं ! कंपनी से जुड़ने के लिए आप कंपनी की टर्म एंड कंडीशन उपभोक्ताओं का अनुभव और विज्ञापनों कुछ को चुनने की जानकारी भी होनी चाहिए ! भारत जैसे देश में जहां जनसंख्या काफी ज्यादा है आप इन जनसंख्या का फायदा उठाकर ज्यादा से ज्यादा अपने प्रोडक्ट को लोगों तक whatsapp के जरिए पहुंचा सकते हैं औऱ इस तरह से आप whatsapp से पैसे कमा सकते हैं !


निष्कर्ष – सौ बात की एक बात है कि भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाला देश जहां ऑनलाइन बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है ! इसमें whatsapp का भी योगदान काफी ज्यादा रहा है आपका तो whatsapp के जरिए ऊपर दिए गए विकल्पों को चुनकर आप whatsapp से पैसे कमा सकते हैं !

YouTube से पैसे कैसे कमाये ?

Facebook से पैसे कैसे कमाए ?

Blogging से पैसे कैसे कमाये – 2022 में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back To Top